बड़ी खबर व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोलियम मंत्री ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: इजराइल और फिलिस्तीन (Israel and Palestine) के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol and diesel prices) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल 13 अक्टूबर को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Increase in prices of petrol and diesel) हो सकती है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी (Increase in crude oil prices) के कारण यह कदम उठाना पड़ सकता है.

पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले कुछ दिनों में बढ़ी हैं. यह बढ़ोतरी रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण हुई है. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है. इस युद्ध के कारण कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है, जिससे कीमतों में वृद्धि हो रही है. पुरी ने कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कीमतों को स्थिर रखना मुश्किल हो रहा है.


पुरी के इस बयान के बाद आम लोगों में चिंता बढ़ गई है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए कुछ कदम उठाएगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी: रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. यह बढ़ोतरी भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को प्रभावित करेगी.

अमेरिका में ब्याज दरों में वृद्धि: अमेरिका में ब्याज दरों में वृद्धि होने से डॉलर की कीमत बढ़ेगी. इससे भारत में आयातित कच्चे तेल की कीमत बढ़ेगी, जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. भारत में आर्थिक विकास की दर में कमी: अगर भारत में आर्थिक विकास की दर में कमी आती है, तो मांग में कमी आएगी. इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है. हालांकि, अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि भारत में आर्थिक विकास की दर में कमी आएगी. अगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो आम लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इससे महंगाई बढ़ेगी और लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा.

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल में राशन वितरण में अनियमितता मामले में कोलकाता के व्यवसायी बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया ईडी ने

Fri Oct 13 , 2023
कोलकाता । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) राशन वितरण में (In Ration Distribution) अनियमितता मामले में (In Case of Irregularities) कोलकाता के एक व्यवसायी (Kolkata Businessman) बकीबुर रहमान (Bakibur Rahman) को गिरफ्तार किया (Arrested) । रहमान को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके काइखली स्थित उनके […]