बड़ी खबर

19 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. मप्र विस चुनावः समाजवादी पार्टी ने जारी की 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) (Samajwadi Party (SP)) ने दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) की अनुमति से बुधवार देर शाम जारी इस सूची में 22 उम्मीदवारों के नाम घोषित (Names of 22 candidates declared) किए गए हैं। सपा ने निवाड़ी जिले की दो सीटों पर मां-बेटी को टिकट दिया है। इससे पहले सपा पहली सूची में नौ उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिसमें निवाड़ी से सपा की पूर्व विधायक मीरा यादव को उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है। वहीं, बुधवार को जारी सूची में मीरा यादव की बेटी शिवांगी यादव को पृथ्वीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सूची में भोपाल जिले की तीन विधानसभा सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इनमें नरेला विधानसभा सीट से शमसुल हसन, भोपाल मध्य से शमा तनवीर और हुजूर सीट से राहुल मारण (रावत) को टिकट दिया गया है।

 

2. गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में मौतों को लेकर इस्राइली सेना का बड़ा खुलासा, अब फलस्तीन से ही पूछे सवाल

इस्राइल और हमास के बीच युद्ध (israel and hamas war) में करीब पांच हजार लोगों की मौत हो गई। इस बीच, मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल में विस्फोट हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई। इस हमले का आरोप हमास और इस्राइल एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं। इस बीच, इस्राइल ने इस हमले में मारे गए लोगों के शवों पर सवाल खड़ा कर दिया। इस्राइल सुरक्षा बलों (IDF) ने गुरुवार को अपने ऊपर लगाए आरोपों को नकारने के साथ ही इस हमले के लिए फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उस दावे पर सवाल खड़े कर दिए, जिसमें कहा जा रहा कि कई लोग मारे गए थे। अपने दावों के समर्थन में, इस्राइल ने वीडियो जारी की है, जिनमें से एक में रॉकेट की चपेट में आने से पहले और बाद में अस्पताल और उसके आसपास के क्षेत्र को दिखाया गया है। आईडीएफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि रॉकेट पार्किंग में फटा था और ऐसा लगता है कि घटना में कोई नहीं मारा गया।

 

3. मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 22 नवंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Delhi excise policy scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में आरोपी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने 22 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. आज मनीष सिसोदिया कोर्ट में पेश हुए थे. सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है.

 


 

4. ‘जातिगत जनगणना देश के लिए एक्स-रे का करेगी काम’, एक बार फिर राहुल गांधी ने की कास्ट सेंसस की मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) तेलंगाना में पार्टी के चुनावी अभियान को धार दे रहे हैं. तेलंगाना के भूपालपल्ली से पन्नूर गांव तक कांग्रेस की एक चुनावी यात्रा में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर चुनाव में हारने वाले हैं. यह लड़ाई राजा और प्रजा के बीच की लड़ाई है. आप चाहते थे तेलंगाना में जनता का राज हो लेकिन यहां सिर्फ एक परिवार का राज हो गया है. राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना में सिर्फ एक ही परिवार का राज है. जनता से सीएम का कोई मतलब नहीं है. देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में ही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएण तीनों मिले हुए हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के पीछे सीबीआई या फिर ईडी क्यों नहीं लगती है. देश में इन दिनों ईडी को लेकर काफी सियासत चल रही है. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का कहना है कि ईडी को जानबूझकर विपक्षी नेताओं के पीछे लगाया जा रहा है.

 

5. शरद पवार अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे? पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने खुद साफ कर दिया रुख

शरद पवार (Sharad Pawar) अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे (not contest Lok Sabha elections). सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है कि एनसीपी प्रमुख ने ये बात कही है. शरद पवार ने डिंडोरी लोकसभा सीट को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के सामने अपनी बात रखी. बुधवार को लोकसभा सीटों को लेकर की जा रही समीक्षा बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शरद पवार से महाराष्ट्र के माढा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की गुज़ारिश की थी. पार्टी में हुई बगावत के बाद पार्टी को मजबूत करने के लिए पवार राज्य के साथ देशभर का दौरा करेंगे. शरद पवार अभी संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य हैं. गौरतलब है कि इस साल जुलाई में शरद पवार की पार्टी में दो फाड़ हो गया. भतीजे अजित पवार ने पार्टी में बगावत कर दी. इस घटना में महाराष्ट्र की सियासत को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था. शरद पवार के सामने भी पार्टी बचाने की बड़ी चुनौती आकर खड़ी हो गई. मामला चुनाव आयोग की दहलीज तक जा पहुंचा जब अजित पवार ने बगावत के बाद पार्टी और चुनाव चिह्न पर दावा कर दिया. मामला चुनाव आयोग के अधीन है.

 

6. ‘बीजेपी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्त, बस्तर से अमित शाह का वादा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेतृत्व वाली भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel government) पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने बृहस्पतिवार (19 अक्टूबर) को बस्तर की जनता से वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर राज्य को नक्सल समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा. शाह ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी करने और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया. गृह मंत्री अमित शाह ने आज शहर के लालबाग परेड मैदान में नामांकन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए राज्य में हैं. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश में हर बार एक दिवाली मनाई जाती है. लेकिन छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनाना है. पहली दिवाली त्योहार की दिवाली, दूसरी दिवाली तीन दिसंबर को कमल की सरकार बनने पर और तीसरी दिवाली, जब अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि में जनवरी में प्रभु श्रीराम के मंदिर का शुभारंभ होगा. तब भी श्री राम के ननिहाल में दिवाली बनेगी.’

 


 

7. ‘जब देश में है नरेंद्र मोदी की आंधी, तो कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री राहुल गांधी?’ रामदास आठवले ने कसा तंज

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष (President of Republican Party of India) और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Union Minister Ramdas Athawale) ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा तुकबंदी में अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि जब देश में है नरेंद्र मोदी की आंधी तो कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री राहुल गांधी। रामदाश आठवले ने शशि थरूर पर भी तंज कसा और कहा-‘कांग्रेस पार्टी के जो है नेता शशि उनके नाम से हमको आती है हंसी’। शशि थरूर के मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के पीएम बनने के बयान पर रामदास आठवले ने कहा-‘कांग्रेस पार्टी के जो नेता है शशि थरूर, जिनका नाम है शशि उनके बोलने से हमको आती है हंसी।’ उन्होंने आगे कहा-‘देश का वातावरण ऐसा है कि देश में है नरेंद्र मोदी जी की आंधी तो कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री राहुल गांधी? देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और जितना भी अपोजिशन वाले कोशिश करें उनको सत्ता मिलने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है इसलिए राहुल गांधी जी प्रधानमंत्री बिल्कुल भी नहीं बन सकते हैं। इंडिया का नाम लेकर INDIA अलायंस वाले लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी इतना अच्छा काम कर रहे हैं। उनको हटाने के लिए सब लोग एक साथ आए हैं। जिन लोगों को इमरजेंसी के टाइम पर कांग्रेस पार्टी ने जेल में डाला था सोशलिस्ट, कम्युनिस्ट अब कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। इनका एजेंडा इतना है कि नरेंद्र मोदी को हराना है, क्योंकि नरेंद्र मोदी देश में अच्छा काम कर रहे हैं। जनधन योजना है, आवास योजनाएं, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, इन योजनाओं का फायदा हिंदू-मुस्लिम-दलित सभी को हो रहा है।

 

8. PM मोदी का मध्य प्रदेश के लोगों के नाम खत, जनता को याद दिलाईं 20 साल की उपलब्धियां

मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के लिए अगले महीने चुनाव आयोजित होंगे। सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ही इस चुनाव में जीत के लिए अपना-अपना दम भर रहे हैं। इस बीच देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम खत लिखा है। पीएम ने अपने खत में जनता को भाजपा के 20 सालों की उपलब्धि और कांग्रेस के दिनों की नाकामियों की याद दिलाई है। आइए जानते हैं पीएम ने अपने खत में क्या सब कहा है। पीएम मोदी ने लिखा कि मध्य प्रदेश विकास की राह पर जिस गति से आगे बढ़ रहा है वह हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है। पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के अपने अतीत से निकल कर सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बना है। उन्होंने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि कौन भूल सकता है, 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था।

 


 

9. सुंदर पिचाई का बड़ा ऐलान- गूगल भी बनाएगा भारत में फोन

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल (Google) ने भी अब अपना फोन भारत में मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing in India) करने का ऐलान कर दिया है. जिसके बारे में खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने दी है. उन्होंने यह तक बता दिया है कि गूगल का पहला मेक इन इंडिया फोन (Google’s first Make in India phone) कब तक लॉन्च हो जाएगा. एपल के बाद गूगल की इस प्लानिंग के साथ भारत दुनिया के तमाम देशों को पीछे छोड़ने की तैयारी में जुट गया है. इसका कारण भी है, जब गूगल भारत में आएगा तब स्मार्टफोन मार्केट में हिस्सेदारी रखने का मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा. जिसमें एपल, सैमसंग के बाद गूगल का नाम होगा. भारत में प्रोडक्शन यूनिट खुलेगी तो रोजगार के अवसर पैदा होंगे और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. आइए पहले सुंदर पिचाई के उस पोस्ट पर नजर डालते हैं, जिसमें उन्होंने मेक इन इंडिया गूगल फोन के बारे में जानकारी दी है.

 

10. इजरायल-हमास युद्ध के बीच PM मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Palestine President Mahmoud Abbas) से बात की है. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल (Gaza’s Al Ahli Hospital) में नागरिकों की मौत पर भी अपनी संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि भारत फिलिस्तीन (Palestine) के लोगों के लिए मानवीय मदद जारी रखेगा. क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की. इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे (Israel-Palestine issues) पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया. आपको बता दें कि गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,785 हो गया है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद से गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,785 तक पहुंच गई है, जिनमें 1,524 बच्चे, 1,000 महिलाएं और 120 बुजुर्ग लोग शामिल हैं. इसके अलावा 12,493 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें 3,983 बच्चे और 3,300 महिलाएं शामिल हैं.

Share:

Next Post

PM मोदी कल देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Thu Oct 19 , 2023
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 20 अक्तूबर को देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का उद्घाटन करने जा रहे हैं। साहिबाबाद से दुहाई (Duhai from Sahibabad) तक 17 किलोमीटर लंबा पहला चरण बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद 21 अक्तूबर से लोग इस पर यात्रा […]