बड़ी खबर

24 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. अग्निपथ योजना में बदलाव कर सकती है सरकार, मांग तेज होने पर लिया गया फैसला

ड्यूटी (duty)के दौरान शहादत देने वाले अग्निवीरों (fire warriors)के परिजनों के लिए हालांकि रक्षा मंत्रालय की सहायता करीब-करीब नियमित (Regular)जवानों जैसी ही है, लेकिन पारिवारिक (family)पेंशन जैसी कोई स्थाई सुविधा नहीं होने से सरकार पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। सेना में और बाहर से इस प्रकार की आवाजें आ रही हैं कि देश के लिए शहीद होने वाले जवान के परिजनों को पेंशन एवं अन्य सुविधाएं दी जानी चाहिए। तीनों सेनाओं में पिछले साल अग्निपथ योजना शुरू की गई थी जिसके तहत जवानों की चार साल के लिए भर्ती का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत अब अग्निवीरों की तैनात सेनाओं में अग्रिम मोर्चे पर होने लगी है। वे नियमित सैनिकों की भांति कार्य भी कर रहे हैं। एक दिन पहले ही एक अग्निवीर की ड्यूटी के दौरान सियाचिन में शहादत हुई है। हालांकि इससे पहले भी एक अग्निवीर की मृत्यु हो चुकी है लेकिन वह ड्यूटी के दौरान नहीं हुई थी। दूसरी घटना में सेना ने अग्निवीर की देश के लिए हुई शहादत को सलाम किया है तथा वह सभी लाभ उसे देने का ऐलान किया है जो नियमित सैनिकों को मिलते हैं। नियमित सैनिकों को पारिवारिक पेंशन का लाभ भी मिलता है।

 

2. दीपावली से पहले रेलकर्मियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे बोर्ड 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता

रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने दीपावली (Diwali) से पहले अपने कर्मचारियों को तोहफा (gift to employees) दिया है। बोर्ड ने महंगाई भत्ता (dearness allowance) चार फीसदी बढ़ाने की घोषणा (Announcement increasing four percent) की है। अब रेलकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़कर मूल वेतन का 46 प्रतिशत हो जाएगा। पहले कर्मचारियों को मूल वेतन का 42 प्रतिशत डीए मिलता था। डीए में वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावित होगी और कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एरियर के साथ अगले वेतन में मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों का डीए चार फीसदी बढ़ाने की घोषणा के पांच दिन यह घोषणा की है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को करीब 15,000 करोड़ रुपये बतौर बोनस बांटने की भी घोषणा की है।

 

3. श्रीलंका में कैबिनेट का बड़ा फैसला, भारत समेत इन देशों के लिए मुफ्त वीजा

श्रीलंका के कैबिनेट (cabinet of sri lanka) ने भारत (India) समेत सात देशों के लिए वीजा को मुफ्त करने का एलान किया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारत, चीन, रूस, मलयेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड के नागरिकों के लिए 31 मार्च तक वीजा फ्री एंट्री मिलेगी। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने इसकी जानकारी दी।

 


 

4. यूरोपीय संघ के नए दूत ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, कहा- भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी महत्वपूर्ण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह (Ceremony organized at Rashtrapati Bhavan) में पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किये। इस दौरान नव नियुक्त यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने अपने प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए। राष्ट्रपति भवन के एक आधिकारिक समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने इस बात पर जोर दिया कि भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी वैश्विक स्तर पर समूह द्वारा विकसित सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक है। राजदूत डेल्फिन ने कहा, ‘भारत में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करना और यूरोपीय संघ-भारत को आज और कल की दुनिया के लिए एक निर्णायक शक्ति बनाने में योगदान देना मेरे लिए सम्मान की बात है।’ उन्होंने कहा कि आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना, आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करना, तेजी से हरित और डिजिटल बदलाव को बढ़ावा देना उनके प्रयासों का मुख्य फोकस होगा। यह देखते हुए कि यूरोपीय संघ और भारत, आज, मजबूत द्विपक्षीय सहयोग वाले विश्वसनीय भागीदार और मित्र हैं।

 

5. MP Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस बदल सकती है कुछ उम्मीदवारों की सीटें, प्रत्याशियों के नामों पर पार्टी में उठ रहे सवाल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए कांग्रेस (Congress) की लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं. मगर विरोध- प्रदर्शन और कुछ उम्मीदवारों की नाराजगी के चलते कुछ स्थानों पर उम्मीदवार (Candidate) बदलने को लेकर कांग्रेस के भीतर मंथन चल रहा है. राज्य (State) में विधानसभा चुनाव की 230 सीटों में से 228 स्थान के लिए कांग्रेस उम्मीदवार तय कर चुकी है, जिन उम्मीदवारों को अभी तक तय किया गया है उनको लेकर ही पार्टी के भीतर सवाल उठ रहे हैं और यहां तक कहा जा रहा है कि सर्वे के नाम पर मनमानी की गई है. राज्य की 50 सीटें एसी हैं जहां कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी चल रही है और यही बात पार्टी के लिए चिंता का सबक बनी हुई है. पार्टी के अंदरूनी हालात पर चर्चा करें तो एक बात साफ नजर आ रही है कि कई स्थान ऐसे हैं जिनमें पिछोर और शिवपुरी की चर्चा सबसे ऊपर है, जहां पार्टी ने अपनी योजना के तहत उम्मीदवार तय किए, मगर जमीनी स्तर से जो फीडबैक मिला है वह भी पार्टी के लिए खुश करने वाला नहीं है. यही कारण है कि इन दोनों स्थानों पर उम्मीदवार बदलने को लेकर मंथन चल रहा है इसके अलावा भी कई स्थान ऐसे हैं जहां पार्टी उम्मीदवार बदलने पर विचार कर रही है.

 

6. खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान हामून, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश; मौसम विभाग का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान हामून (Cyclonic storm Hamun in the Bay of Bengal) मजबूत हो रहा है. इसके चलते मौसम विभाग (weather department) ने तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने जनता से तूफान के बारे में अपडेट रहने और आधिकारिक सलाह का पालन करने को कहा है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान हामून पिछले 6 घंटों में 23 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पूर्वोत्तर की ओर बढ़ गया. इसकी तीव्रता कई घंटे बरकरार रहने की संभावना है. इसके बाद यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर होगा. मौसम विभाग ने कहा कि इसके 25 अक्टूबर की शाम खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है. इस दौरान यहां लैंडफॉल हो सकता है. चक्रवाती तूफान की गति 65 से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.

 


 

7. 2024 चुनाव के मद्देनजर टीडीपी के साथ मिलकर पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने बनाई साझा रणनीति

जनसेना पार्टी और टीडीपी (Janasena Party and TDP) 2024 चुनाव (2024 elections) के मद्देनजर साझा रणनीति बना रही है। दोनों की योजना है कि आम चुनाव के दौरान उनका एक मेनिफेस्टो हो और दोनों उसके आधार पर ही डोर टू डोर कैंपेन करके लोगों से वोट मांगे। जनसेना पार्टी के मुखिया सिने अभिनेता पवन कल्याण हैं। जबकि टीडीपी चंद्रबाबू नायडू की पार्टी है। दोनों दलों ने तय किया है कि वो एक साथ मिलकर पदयात्राएं निकालेंगी। इसके अलावा जिन राजनीतिक कार्यक्रमों की घोषणा दोनों दलों की तरफ से पहले ही की जा चुकी है, उन पर अमल किया जाता रहेगा। जनसेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण, पार्टी की पीएसी के चेयरमैन नंदेला मनोहर, टीडीपी के नेशनल जनरल सेक्रेट्री नारा लोकेश, टीडीपी के आंध्र प्रदेश अध्यक्ष के अचनानायडू ने बीते दिन राजमहेंद्रवरम में इस बारे में फैसला किया था।

 

8. हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, ASI-SI से लेकर हवलदार तक 372 पुलिसकर्मी सस्पेंड

हरियाणा की राज्य सरकार (State Government of Haryana) ने 372 जांच अधिकारियों को निलंबित (372 investigating officers suspended) कर दिया है। 372 जांच अधिकारियों को सस्पेंड करने का ये फैसला राज्य के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) का है। अपने इसी की वजह से मंत्री अनिल विज बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। विज के आदेश से पुलिस विभाग (Police Department) में हड़कंप मच गया है। गृह मंत्री ने इन आधिकारियों को इनकी काम में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया है। जानकारी के अनुसार, इन आधिकारिओं ने एक साल में दर्ज हुई कई FIR की जांच के बीच में अटका रखा है। गृह मंत्री अनिल विज के आदेशानुसार हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को विभाग के 372 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इन आधिकारियों पर आरोप है कि इन्होनें अपने अंदर आए 3229 FIR की जांच को बीच में अटका रखा हुआ है। सस्पेंड होने वाले कर्मचारियों ASI और SI से लेकर हवलदार तक शामिल है। जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अनिल विज इस बात से नराज है कि उनके द्वारा बार-बार निर्देश देने के बाद भी जांच अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहे थे।

 


 

9. इजरायल-हमास युद्ध आर्थिक विकास को दे सकता है गंभीर झटका, विश्व बैंक के अध्यक्ष की चेतावनी

विश्व बैंक के अध्यक्ष (President of the World Bank) ने कहा है कि इज़रायल और हमास के बीच युद्ध (Israel and Hamas war) दुनिया भर में आर्थिक विकास को “गंभीर” झटका (Serious blow to economic growth) दे सकता है. सऊदी अरब में एक निवेशक सम्मेलन (Investor conference in Saudi Arabia) में बोलते हुए अजय बंगा (Ajay Banga) ने कहा, “हाल ही में इज़रायल और गाजा में क्या हुआ – दिन के अंत में आप यह सब एक साथ रखते हैं, मुझे लगता है कि इसका आर्थिक विकास पर प्रभाव और भी गंभीर है.” ‘स्काई न्यूज़’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम बहुत ख़तरनाक मोड़ पर हैं.” विश्व नेताओं को डर है कि मौजूदा युद्ध मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष में बदल सकता है. युद्ध ने पहले ही इज़रायल की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, जिससे बैंक ऑफ इज़रायल को विकास पूर्वानुमान में कटौती करनी पड़ी है.

 

10. PM मोदी ने किया रावण दहन, लोगों को दिलाए ये 10 संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज दशहरा के अवसर पर दिल्ली के द्वारका की रामलीला मैदान (Ramlila Maidan of Dwarka, Delhi) में विजयदशमी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां पहुंचकर पीएम मोदी (PM Modi) ने पहले पूजा अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी ने जूते उतारकर राम-सीता-लक्ष्मण की पूजा की. पीएम मोदी ने की राम-सीता-लक्ष्मण (Rama-Sita-Laxman) की आरती के बाद देश को संबोधित किया. द्वारका रामलीला ग्राउंड (Dwarka Ramlila Ground) में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि ये पर्व हमारे लिए संकल्प को दोहराने का मौका है. ये आवेश पर धैर्य की विजय का पर्व है. ये अहंकार पर विजय का पर्व है. पीएम ने कहा कि हम इस बार विजयदशमी मना रहे हैं, जब चंद्रमा पर हमारी विजय को दो महीने पूरे हुए हैं. विजयदशमी पर शस्त्र पूजा का भी प्रावधान है, शस्त्रों की पूजा अधिपत्य के लिए नहीं रक्षा के लिए की जाती है. पीएम मोदी ने कहा कि यह अत्याचारी रावण पर भगवान राम की विजय का पर्व है. हम विजय दशमी का जश्न मना रहे हैं, जब हमने चंद्रमा की जीत के दो महीने पूरे किए.

Share:

Next Post

भारतीय जीवन दृष्टि के केंद्र श्रीराम

Wed Oct 25 , 2023
– गिरीश्वर मिश्र संस्कृत भाषा में ‘राम’ शब्द की निष्पत्ति रम् धातु से हुई बताई जाती है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है सुहावना, हर्षजनक, आनंददायक, प्रिय और मनोहर आदि। आस्थावानों के लिए दीन बंधु दीनानाथ श्रीराम का नाम सुखदायी है, दुखों को दूर करने वाला है और पापों का शमन करने वाला है। कलियुग में […]