बड़ी खबर

4 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. सिक्किम में बादल फटे, सेना के 23 जवान लापता; सर्च ऑपरेशन जारी

सिक्किम (Sikkim) में बादल फटने के कारण आई बाढ़ की वजह से सेना के 23 जवानों के लापता होने की खबर आ रही है। उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील (Lhonak Lake in North Sikkim) के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई। कुछ वाहनों के भी कीचड़ में डूबे होने की खबर है। तलाशी अभियान जारी है। गुवहाटी में रक्षा पीआरओ ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि तीस्ता नदी में जल स्तर अचानक बढ़ने के बाद मंगलवार देर रात उत्तरी सिक्किम में कम से कम छह पुल बह गए। उन्होंने यह भी कहा कि तीस्ता नदी में जलस्तर अचानक बढ़ने की खबर मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया गया और नदी के किनारे निचले इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया गया। गंगटोक में भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “जब किसी छोटे क्षेत्र में लगभग एक घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश होती है, तो इसे बादल फटना कहा जाता है।” अधिकारियों ने कहा कि वे यह भी सत्यापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह बादल फटना था या पहाड़ों के ऊपरी हिस्से में हिमनद झील का फटना था, जिसके कारण नदी में जल स्तर अचानक बढ़ गया।”

 

2. Tax Assessment Case: गांधी परिवार और AAP को SC से नहीं मिली राहत, अब 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Congress leaders Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के टैक्स निर्धारण (Income Tax Assessment Case) को लेकर याचिकाओं पर सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर 9 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. दरअसल, उक्त सभी नेताओं और पार्टी ने आयकर अधिकारियों के टैक्स निर्धारण को सेंट्रल सर्किल में ट्रांसफर करने के फैसले को चुनौती दी है। इस पर मंगलवार को संक्षिप्त सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामला ट्रांसफर इनकम टैक्स विभाग के अधिकार क्षेत्र में है. हम सिर्फ कानूनी प्रावधानों को देखेंगे. अगर क्रॉस ट्रांजेक्शन हुए हैं तो केंद्रीय सर्किल की जांच की जरूरत हो सकती है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने आप की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से सवाल किया कि अपील दायर करने में पांच महीने की देरी क्यों हुई. ऐसे मामलों में, एक दिन की भी देरी घातक है. इस पर सिंघवी ने जवाब दिया, “केवल विशेष अनुमति याचिका एक राजनीतिक दल द्वारा दायर की जाती है – जो कि आम आदमी पार्टी है. ये ओवरलैपिंग विषय-वस्तु हैं।

 

3. लालू यादव, तेजस्वी और राबड़ी को राहत, लैंड फॉर जॉब घोटाला केस में मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले (land for job cases) में लालू परिवार (Lalu family) को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबडी देवी को जमानत दे दी है. कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी. इस मामले में अब 16 अक्तूबर को अगली सुनवाई होगी. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 22 सितंबर को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद यादव, पूर्व रेलवे अधिकारियों और आरोपी समेत अन्य लोगों को समन जारी किया था. दिल्ली की अदालत ने लालू-राबड़ी और तेजस्वी समेत सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को अदालत के सामने पेश होने आदेश दिया था. स्पेशल सीबीआई जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट ने तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों को समन जारी किया था. आज लालू-राबड़ी के साथ तेजस्वी भी कोर्ट में पेश हुए, जहां उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. मामले में 16 अक्तूबर को अगली सुनवाई होगी. बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने तीन जुलाई को चार्जशीट दाखिल की थी. यह जांच एजेंसी द्वारा मामले में दायर की गई दूसरी चार्जशीट थी. हालांकि, यह पहली चार्जशीट थी, जिसमें तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया था. लालू नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले के साथ-साथ चारा घोटाला से जुड़े मामलों में भी जमानत पर बाहर हैं.

 


 

4. MP Election: मध्य प्रदेश में कब तक बन जाएगी नई सरकार? जानें कहां तक पहुंची चुनाव आयोग की तैयारी

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh assembly elections) की तारीखों को लेकर सबके मन में जिज्ञासा बढ़ती जा है. हालांकि, अभी तक निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है लेकिन उसकी तैयारियों को देखकर लगता है कि इसी हफ्ते मध्य प्रदेश सहित राजस्थान छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इलेक्शन का बिगुल बज सकता है. चुनाव की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 5 अक्टूबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे के बाद निर्वाचन आयोग (ECI) चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. माना जा रहा है कि पांच राज्यों में इलेक्शन नवंबर-दिसंबर 2023 में हो सकते हैं. मध्य प्रदेश में बुधवार (4 अक्टूबर) को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में 6 जनवरी 2024 और छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024 के पहले नई सरकार के गठन की संवैधानिक बाध्यता है. इसी तरह राजस्थान में 14 जनवरी 2024 के पहले नई सरकार का गठन करना जरूरी है. इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग इसी महीने (अक्टूबर) के पहले या दूसरे हफ्ते में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. निर्वाचन आयोग की तैयारियों को देखते हुए यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नवंबर के दूसरे, तीसरे और चौथे हफ्ते में मतदान की अलग-अलग तारीखें तय हो सकती हैं.

 

5. उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट ने बढ़ाई सब्सिडी

मोदी कैबिनेट (modi cabinet) ने बुधवार (4 अक्टूबर) को बड़ा फैसला लिया. कैबिनेट ने उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी (Subsidy of beneficiary of Ujjwala scheme) 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है. कैबिनेट ने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर LPG में 200 रुपये कटौती की घोषणा थी. आज उज्जवला के लाभार्थी के लिए 200 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीटिंग के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस कर कहा, ”पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. हमने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर रसोई गैस के सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती करके की थी. ये कीमत घटकर 1100 से कम होकर 900 रुपये हो गई. उज्जवला योजना के लाभार्थी के 700 रुपये में गैस मिलने लगा था. उज्जवला योजना के लाभार्थी की बहनों की अब 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. यानि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेंगे.”

 

6. रणबीर कपूर को ED का समन, छह अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया; जानें मामला

देशभर में इस वक्त एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की ओर से लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। अब ED की जांच के दायरे में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रणबीर कपूर का भी नाम सामने आया है। जांच एजेंसी ने बुधवार को महादेव ऑनलाइन लाटरी जांच मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा है। बता दें कि ED को शक है कि इस महादेव ऑनलाइन लाटरी केस में हवाला के जरिए कलाकारों को पैसे दिए गए हैं। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की ओर से महादेव ऑनलाइन लॉटरी जांच मामले में भेजे गए समन में अभिनेता रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। खबर है कि रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे। इस कारण ED की ओर से उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है।

 


 

7. शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण

महिलाओं को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की सरकार ने एक और बड़ा फैसला सुनाया है। मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 35% का आरक्षण देने का एलान किया है। सरकार ने कहा है कि सीधी भर्ती में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा। सीएम शिवराज की इस घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का फार्मूला लागू होगा। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ये शिवराज सरकार का एक और बड़ा कदम बताया जा रहा है। बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार संहिता जारी होने से पहले आधी आबादी को साधने के लिए बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए 35 फीसदी सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी अभी पुलिस विभाग में बेटियों की भर्ती केवल 30 फीसदी होती थी अब इसे बढ़ाकर 35% कर रहा हूं बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें भी 35% भर्ती बेटियों की ही होगी।

 

8. डीजल के दाम में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, इस पेट्रोलियम कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिया झटका

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों (rising prices of crude oil) के बीच पेट्रोलियम कंपनी शेल इंडिया ने हफ्ते भर से भी कम समय में डीजल की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 18वें महीने में भी कीमतों में कोई बदलाव या बढ़ोतरी नहीं की है। देश के अधिकांश हिस्से में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों की ही बहुतायत होने से ग्राहकों को अभी पुरानी दर पर ही डीजल एवं पेट्रोल मिल रहे हैं। इन कंपनियों के कुल 79,204 पेट्रोल पंप देशभर में मौजूद हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल पिछले कई दिनों से 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए दुनिया की दूसरी बड़ी तेल एवं गैस कंपनी शेल की भारतीय इकाई ने पिछले हफ्ते ईंधन कीमत में रोजाना चार रुपये की बढ़ोतरी की। पेट्रोलियम कंपनी शेल इंडिया की दक्षिण एवं पश्चिम भारत में अच्छी पकड़ है। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद उसके पेट्रोल पंपों पर डीजल के दाम मुंबई में 130 रुपये और चेन्नई में 129 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं शेल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का भाव 117-118 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। शेल के देशभर में 346 पेट्रोल पंप हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल वितरक कंपनियों के पेट्रोल पंप पर डीजल एवं पेट्रोल के भाव इससे कहीं कम हैं। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंप पर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये जबकि चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

 


 

9. ED का बड़ा एक्शन, 10 घंटे की पूछताछ के बाद AAP सांसद संजय सिंह को किया गिरफ्तार

दिल्ली की शराब नीति घोटाले (Delhi’s liquor policy scam) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह (Sanjay Singh) को अरेस्ट कर लिया है. ईडी ने शराब नीति घोटाले (Alcohol policy scam) में बुधवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) के घर छापेमारी की थी. ED शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें संजय सिंह का भी नाम है. जानकारी के मुताबिक संजय सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी. फिलहाल संजय सिंह अपने घर पर ही मौजूद हैं. पूछताछ के बाद ईडी ने संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी बढ़ा दी है. अब ईडी के अधिकारी संजय सिंह को लेकर जाएंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी संजय सिंह के घर के बाहर एकत्र होना शुरू हो गया है.

 

10. भारत ने भाला फेंक में रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

19वें एशियन गेम्स (19th Asian Games) में भारत की झोली में 17वां गोल्ड मेडल (17th gold medal) आ गया है. हर उम्मीद को सही साबित करते हुए ये गोल्ड मेडल दिलाया है वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा (World champion Neeraj Chopra) ने. भारतीय स्टार ने पुरुषों के जैवलिन थ्रो फाइनल (Javelin throw final) में 87.88 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही नीरज ने अपने खिताब का भी सफलतापूर्वक बचाव किया. नीरज ने ही 2018 के गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था. भारत के लिए ये फाइनल इसलिए भी अच्छा रहा क्योंकि सिल्वर मेडल भी भारत के ही किशोर जेना ने जीता. हांगझू गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार बेहतरीन रहा. अलग-अलग इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स ने लगातार कई मेडल जीते हैं और बुधवार 4 अक्टूबर की शाम भी बेहद खास रही क्योंकि जैवलिन थ्रो का फाइनल था. नीरज चोपड़ा अपने एशियन गेम्स के खिताब का बचाव करने उतरे थे. उनके सामने इस मुकाबले में ज्यादा टक्कर नहीं थी और जो टक्कर उन्हें मिली भी, वो अपने ही साथी किशोर जेना से मिली, जिन्होंने एक बार तो नीरज को भी पीछे छोड़ दिया था.

Share:

Next Post

प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भंडारे में हुए चर्चित हत्याकांड में डॉन सहित चार आरोपियों को आजीवन कारावास

Wed Oct 4 , 2023
इंदौर (Indore): प्रॉपर्टी विवाद को लेकर इंदौर शहर में करीब 9 साल पहले एक भंडारे के आयोजन में हुए चर्चित हत्याकांड में कृष्णपाल सिंह उर्फ डॉन निवासी नंदानगर सहित चार आरोपियों को अपर सत्र न्यायाधीश कमलेश सनोडिया की कोर्ट ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और दो दो हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है. […]