टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

देश में 1 अक्टूबर से शुरू होगी 5G सर्विस, PM मोदी करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली। भारत में एक अक्टूबर से 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी। कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को भारत में 5G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।

जानकारी दी गई है कि भारत के डिजिटल परिवर्तन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में 5G सेवाओं को शुरू करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि जल्द से जल्द 5जी सर्विस को पेश किया जाएगा। साथ में ये भी जानकारी दी थी कि 4G स्पीड की तुलना में 5जी (5G Speed) 10 गुना तेज होगा।

बता दें कि केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अगस्त के आखिरी हफ्ते में 5G सर्विस की लॉन्चिग को लेकर इशारा दिया था। उन्होंने 25 अगस्त को कहा था कि 5जी सर्विस को भारत में अक्टूबर तक लॉन्च किया जाएगा। 5जी सर्विस को पेश करने के बाद देश के शहरों और कस्बों तक इसका विस्तार किया जाएगा।

3 साल में पूरे देश तक पहुंचेगी 5जी सर्विस
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उम्मीद जताते हुए कहा था कि अगले दो से तीन सालों में 5जी नेटवर्क सर्विस को पूरे देश में पहुंचा दिया जाएगा। साथ ही ये भी कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि इस सर्विस को किफायती की कीमत पर दिया जा सके। 5जी सर्विस के लिए इंडस्ट्री शहर और ग्रामीण इलाकों पर भी खास ध्यान दिया जाएगा।


पहले फेज में 13 शहरों का नाम शामिल
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत पहले चुनिंदा शहरों में 5जी सर्विस को शुरू किया जाएगा, जो कि फेजवाइज शुरू किया जाएगा। पहले फेज में चुनिंदा शहरों का नाम शामिल है जो सबसे पहले फास्ट स्पीड नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। 5जी सर्विस को पहले फेज में केवल 13 शहरों में शुरू किया जाएगा।

भारत के इन शहरों में शुरू होगी 5G सर्विस

  1. दिल्ली
  2. गुरुग्राम
  3. मुंबई
  4. पुणे
  5. बेंगलुरु
  6. अहमदाबाद
  7. कोलकाता
  8. लखनऊ
  9. गांधीनगर
  10. चंडीगढ़
  11. हैदराबाद
  12. चेन्नई
  13. जामनगर
Share:

Next Post

एनटीआर यूनिवर्सिटी का नाम बदलने के भाई के फैसले को गलत करार दिया है शर्मिला ने

Sat Sep 24 , 2022
हैदराबाद । वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की नेता (Leader of YSR Telangana Party) वाई.एस. शर्मिला (YS Sharmila) ने अपने भाई (Her Brother) और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री (Andhra Pradesh CM) वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (Y.S. Jagan Mohan Reddy) द्वारा एनटीआर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (NTR University of Health Sciences) का नाम बदलकर (Rename)अपने दिवंगत पिता (His Late […]