बड़ी खबर

5 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. US: कोरोना पॉजिटिव निकली फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन, दो दिन बाद आने वाली थीं भारत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (First Lady Jill Biden) दो दिन बाद भारत (Indoa) में जी-20 समिट (G-20 summit) में शामिल होने वाले थे. इससे पहले दोनों की कोविड रिपोर्ट (Covid report) आ गई है. इसमें फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित (Jill Biden corona infected) पाई गई हैं. वहीं राष्ट्रपति बाइडेन की रिपोर्ट निगेटिव है। हालांकि फर्स्ट लेडी ऑफिस का कहना है कि उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं है. इस बीच वह डेलावेयर स्थित अपने आवास पर ही रहेंगी. उनके कम्यनिकेशन डायरेक्टर ने एक बयान में बताया कि व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट ने करीबी लोगों को इसकी जानकारी दे दी है। 71 वर्षीय जिल बाइडेन पहली बार 16 अगस्त को साउथ कैरोलिना में राष्ट्रपति के साथ छुट्टियों के दौरान कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं. वह 5 दिनों तक क्वारंटाइन में रहीं थीं. कोविड रिपोर्ट आने के बाद वह राष्ट्रपति से जुड़ने के लिए रवाना हुईं। राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 7 सितंबर को भारत दौरे पर आने वाले थे. व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया था कि राष्ट्रपति बाइडेन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वह G-20 के नेतृत्व के लिए मोदी की सराहना करेंगे. इसके अलावा 9-10 सितंबर को G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वह जी-20 के अन्य साझेदारों के साथ क्लीन उर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

 

2. UP के 5 जिलों में 8 जगहों पर NIA के छापे, खंगाले जा रहे नक्‍सलियों के कनेक्‍शन

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सीपीआई टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई कर रही है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया (Prayagraj, Varanasi, Chandauli, Azamgarh and Deoria of Uttar Pradesh.) जिलों में 8 स्थानों पर तलाशी कर रही है. सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में नक्सल गतिविधियों से संबंधित एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए एनआईए की टीम पहुंची है. चन्दौली में भी जांच टीम की बड़ी कार्रवाई चल रही है.

 

3. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की हुए कांग्रेस में शामिल, ओडिशा में लड़ेंगे असेंबली चुनाव

अगले साल होने वाले विधानसभा (Assembly) और लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) से पहले ओडिशा (Odisha) में अपनी संगठनात्मक ताकत को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही कांग्रेस को सोमवार को तब बड़ी ताकत मिली, जब भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की (Former captain Prabodh Tirkey) ने कांग्रेस (Congress) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जतायी है। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक, प्रदेश के प्रभारी ए चेल्ला कुमार और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व हॉकी खिलाड़ी ने आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले में तलसारा सीट से अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है। यह सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। तिर्की ने कहा कि वह ‘राहुल गांधी के काम से काफी प्रभावित हुए’ हैं, जिसके कारण उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार का ‘कांग्रेस से लंबे समय से जुड़ाव’ रहा है। तलसारा क्षेत्र के लोगों की ‘उपेक्षा’ का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जनजातीय समुदाय को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिलता है’। तिर्की ने साल 2000 में जूनियर एशिया कप से हॉकी में पदार्पण किया था। वह सब-जूनियर, जूनियर और इंडिया-ए टीमों के कप्तान रहे और फिर आखिरकार भारतीय हॉकी टीम की भी कमान संभाली। देश के लिए उन्होंने 135 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लिया।


 

4. उदयनिधि ने फिर उगला जहर, कहा- सनातन धर्म ने महिलाओं को बनाया गुलाम

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Minister Udhayanidhi Stalin) ने जब से सनातन धर्म (Statement against Sanatan Dharma) के खिलाफ बयान तब से वह भाजपा (BJP) समेत तामम हिंदू धर्मगुरुओं (Hindu religious leaders) के निशाने पर हैं। देश के अलग-अलग इलाकों में उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, लोग उनके नाम का पुतला भी फूंक रहे हैं। लेकिन, इतना विवाद बढ़ने बाद भी उदयनिधि ने मानो कसम खा ली है वह अपनी बात पर अड़े रहेंगे। इस बीच, उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने आस्था में कुछ प्रथाओं को उन्मूलन करने की बात कही थी और वह उनके खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ हिंदू आस्था के बारे में नहीं बल्कि उन सभी लोगों के बारे में बात की जो ऐसा करते हैं। उदयनिधि स्टालिन ने ये भी कहा कि उन्होंने सिर्फ जातिगत भेदभाव की निंदा की है। आगे बोले कि ”मैं बार-बार उस मुद्दे पर बात करूंगा जो मैंने शनिवार को कार्यक्रम में बोला था। मैं और भी बोलूंगा। मैंने उस दिन ही कहा था कि मैं उस मुद्दे पर बात करने जा रहा हूं जो कई लोगों को परेशान करने वाला है और वही हुआ है”।

 

5. सीएम शिवराज का बड़ा एलान: मैहर बनेगा जिला, वर्चुअल संबोधित करते हुए किया ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की है। सीएम शिवराज ने क्षेत्र के लोगों को वर्चुअल संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है। जल्द ही जिला बनाने की प्रकिया शुरू की जाएगी। दरअसल, मंगलवार को CM शिवराज मुख्यमंत्री निवास से ‘विकास रथ’ को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रही है। जिस कांग्रेस ने मप्र को बर्बाद कर दिया है, उस प्रदेश को हमने विकसित राज्य बना दिया है। जनता के कल्याण के लिए हमने कौन कौन से काम किये है। यह सब हम इन रथों के माध्यम से जनता को बताने का प्रयास कर रहे है।

 

6. Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, काउटिंग को लेकिर दिया सुझाव

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (assembly elections 2023) होने हैं। ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) से 39 भाजपा उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे खर्च को उनके चुनाव खर्च में जोड़ने की अपील की है, जिनके नामों की घोषणा पार्टी कर चुकी है। बीजेपी ने अब तक प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 39 पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। ईसीआई ने अभी तक राज्य में चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस नेता और ईसीआई से संबंधित मामलों के पार्टी प्रभारी जेपी धनोपिया ने कहा कि राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और पार्टी के सुझाव सौंपे। सुझाव पत्र में कांग्रेस ने दावा किया है कि चुनाव पहले होंगे और केवल आदर्श आचार संहिता लागू होनी बाकी है। धनोपिया के अनुसार सरकार के काम में सीएम, अन्य मंत्रियों, विधायकों और सत्तारूढ़ दल के नेताओं का ‘हस्तक्षेप’ जारी है।

 


 

7. एक देश-एक चुनाव के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया देश का नाम बदलने का आरोप

संसद (Parliament) के विशेष सत्र (special session) के बुलावे के बाद से राजनैतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है। मोदी सरकार (Modi government) एक देश-एक चुनाव (one country one election) के लिए पैनल की घोषणा कर चुकी है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर पहले से हमलावर है। अब चर्चा इस पर तेज हो गई है कि सरकार ने संविधान में बड़ा बदलाव करके देश का ही नाम बदल दिया है। कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि सरकार संविधान से इंडिया (India) हटाकर भारत कर चुकी है। जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने संविधान से INDIA नाम हटा दिया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जी-20 डिनर के लिए आमंत्रण में मेजबान के तौर पर प्रेसिडेंड ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत (President of Bharat) लिखा है। उन्होंने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है। संसद के विशेष सत्र शुरू होने में 13 दिन से भी कम का वक्त बचा है। जैसे-जैसे संसद का विशेष सत्र नजदीक आ रहा है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार एक देश-एक चुनाव के अलावा महिला आरक्षण बिल भी ला सकती है। विपक्ष में यह भी चर्चा है कि सरकार संविधान में बड़े बदलाव कर सकती है। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार संविधान से INDIA शब्द को हटाना चाहती है।

 

8. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय एशिया कप 2023 (asia cup 2023) खेल रही है. मगर टीम को इसके बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप खेलेगी (World Cup will be played under the captaincy of Rohit Sharma). 15 सदस्यीय स्क्वॉड (15 man squad) में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, वहीं एश‍िया कप में ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल संजू सैमसन भी इस लिस्ट से बाहर हैं. त‍िलक वर्मा को भी मौका नहीं मिला है. वहीं, एश‍िया कप में एक भी मैच नहीं खेले केएल राहुल को वर्ल्ड कप में जगह म‍िल गई है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से ही हारी थी. इस बार वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के स्क्वॉड का आज (5 स‍ितंबर ) ऐलान किया. चयनकर्ताओं ने टीम में 7 बल्लेबाजों और 4 हरफनमौलाओं को जगह दी है.

 


 

9. J&K में आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

आर्टिकल 370 (article 370) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चल रही सुनवाई पूरी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित (decision reserved) रख लिया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने (Removal of Article 370 from Jammu and Kashmir) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर ये सुनवाई 16 दिनों तक चली. याचिकाकर्ताओं की मांग है कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 फिर से बहाल (Article 370 reinstated) किया जाए और उसका पूर्ण राज्य का दर्जा भी लौटाया जाए. चीफ जस्टिस की अगुआई में पांच जजों की संविधान पीठ ने आर्टिकल 370 से जुड़ी अर्जियों को सुना. इसमें मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एसके कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत शामिल रहे. 370 को बहाल करने के पक्ष में सीनियर वकील कपिल सिब्बल, गोपाल सुब्रमणियम, राजीव धवन, जफर शाह, दुष्यंत दवे ने अपनी राय रखी. वहीं अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, राकेश द्विवेदी, वी गिरी ने केंद्र सरकार का पक्ष रखा और आर्टिकल 370 को हटाए जाने के फैसले को ठीक बताया.

 

10. कानपुर के चर्चित बिकरु कांड मामले में 23 दोषियों को 10 साल की सजा

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur in Uttar Pradesh) के चर्चित बिकरु कांड से जुड़े गैंगस्टर के मामले (Gangster cases related to the Bikru incident) में कोर्ट ने मंगलवार को दोषियों को सजा (punish the guilty) सुनाई है. कुख्यात विकास दुबे (infamous vikas dubey) के गैंग से जुड़े सदस्यों को कानपुर देहात की गैंगेस्टर कोर्ट ने सजा दी है. कोर्ट ने बिकरु कांड में मामले में 23 दोषियों को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई है. सभी दोषियों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. गैंगेस्टर कोर्ट ने इस मामले में सात आरोपियों को बरी भी किया है. बता दें कि कानपुर के बिकरु कांड की घटना 2 जुलाई 2020 की है. जहां चौबेपुर क्षेत्र के बिकरु गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे के गुर्गों ने फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में 8 पुलिसवालों की जान चली गई थी. कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में 30 आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की थी.

Share:

Next Post

नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला, रथ पर किया गया पथराव

Tue Sep 5 , 2023
नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनसा तहसील (Mansa Tehsil of Neemuch District) के रावली कुण्डी में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव (Stone pelting on BJP’s Jan Ashirwad Yatra) किया गया. पथराव में कुछ गाड़ियों को नुक़सान हुआ है. पथराव के दौरान रथ में बीजेपी नेता (BJP leader) मौजूद थे. कैलाश विजयवर्गीय […]