चुनाव चुनाव 2024 भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

सीएम शिवराज का बड़ा एलान: मैहर बनेगा जिला, वर्चुअल संबोधित करते हुए किया ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की है। सीएम शिवराज ने क्षेत्र के लोगों को वर्चुअल संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है। जल्द ही जिला बनाने की प्रकिया शुरू की जाएगी। [relpsot]

दरअसल, मंगलवार को CM शिवराज मुख्यमंत्री निवास से ‘विकास रथ’ को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रही है। जिस कांग्रेस ने मप्र को बर्बाद कर दिया है, उस प्रदेश को हमने विकसित राज्य बना दिया है। जनता के कल्याण के लिए हमने कौन कौन से काम किये है। यह सब हम इन रथों के माध्यम से जनता को बताने का प्रयास कर रहे है।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में सूखे को लेकर तनाव, किसान खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने को मजबूर तो बिजली कटौती भी शुरू

Tue Sep 5 , 2023
बिजली की डिमांड अचानक बढ़ी रायसेन। मौसम की बेरुखी के चलते बीते एक महीने से बारिश (Barish) न होने के कारण सूखे की चपेट में आए किसान तनाव में आ गए हैं, जिसके चलते किसान जहां खड़ी फसलों पर ट्रैक्टर चलाने पर मजबूर हैं, वहीं खेती के लिए बिजली की डिमांड बढऩे से कई जगह […]