भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल पुलिस कमिश्नर के क्षेत्र में वन रेंजर की कार्रवाई!

  • मोर का मांस बताकर युवक को भेजा जेल

भोपाल। अभी तक झूठे केस में फंसाने के आरोप सिर्फ पुलिस पर ही लगते रहे है, लेकिन भोपाल पुलिस कमिश्नर के क्षेत्र में भोपाल वन विभाग के फ्लाइंग स्क्वाड के प्रभारी रेंजर आयुष शर्मा ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का मीट के मामले में यह युवक पर केस दर्ज कर दिया है। मजेदार बात यह है कि युवक बारिश मोहम्मद के घर के बाहर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें एक नकाबपोश युवक हाथ में थैला लेकर दिखता है और बाहर खड़ी में रखकर गायब हो जाता है। चंद मिनट बाद ही फ्लांइग फ्लाइंग स्क्वांड के प्रभारी गाड़ी पकडऩे पहुंचते हैं।



वन विभाग ने दो पहिया वाहन से जब्त मीट को मोर का मांस बताकर युवक को कोर्ट भेज दिया है। जबकि मीट की जांच भी नहीं हुई है। वन रेंज आयुष शर्मा ने बताया कि उसने कार्रवाई ऐशबाग थाना पुलिस को साथ लेकर की है, जबकि ऐशबाग थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी ही नहीं है। वन रेंजर असत्य बोल रहा है। रेंजर ने बताया कि उसे नौकरी में 35 साल हो गए हैं। वन अधिकारी ने बताया उसने समरधा क्षेत्र में कार्रवाई की है। जबकि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार ऐशबाग थाना के नवीन नगर में आरोपी के घर के पास उसे पकड़ा। पूरा मामला संदिग्ध है। युवक के परिजनों ने वन अफसरों पर झूठा फंसाने का आरोप लगाकर पुलिस को आवेदन दिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी सांैपे हैं।

Share:

Next Post

रंग बदलते मौसम से लोग परेशान

Wed Dec 7 , 2022
अभी केवल रात में तेज ठंड पड़ेगी भोपाल। तीन दिन पहले मौसम विभाग ने तीन महीने का अनुमान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि इस बार देशभर में ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी। दिन और रात का तापमान सामान्य या उससे थोड़ा ज्यादा रहेगा। लेकिन, भोपाल सहित मप्र में मौसम का मिजाज कुछ अलग […]