देश

110 साल की बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात

बेंगलुरु ।  कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक 110 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दे दी है। 110 साल की बुजुर्ग महिला सिद्धम्मा को 24 घंटे में दो बार कोरोना नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला सर्जन डॉ. बसवराज ने बताया कि वो 27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। हल्के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। अब शनिवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

मीडिया से बात करते हुए सिद्धम्मा ने कहा, ‘मुझे एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया जहां मास्क में लोग आए और मेरी जांच की और मुझे हर कुछ घंटों में दवाइयां दीं। अब, मैं ठीक महसूस कर रही हूं और घर वापस आकर खुश हूं।’ बतादें कि सिद्धम्मा के 5 बच्चे हैं, 17 ग्रांड चिल्ट्रन और 22 ग्रेट ग्रांड चिल्ड्रन हैं।

सिद्धम्मा का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि वह स्वस्थ हैं और उपचार के दौरान उनका ऑक्सीजन का स्तर कम नहीं हुआ। वह अस्पताल से छुट्टी पाने वाली सबसे उम्रदराज मरीज हैं। बसवराज ने कहा, ‘जहां तक मुझे पता है, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है कि एक 110 साल की महिला कोरोना वायरस से ठीक हो गई हैं। वह एक पुलिसकर्मी की मां है जो पुलिस क्वार्टर में रहती है।’

उन्होंने कहा कि एक 96 साल की महिला भी अस्पताल में कोरोनो वायरस से ठीक हुई थीं। बसवराजू ने कहा कि सिद्धम्मा के केस ने मेडिकल टीम के मनोबल को और अधिक उत्साह से बढ़ाने का काम किया है।

Share:

Next Post

करूणा, सहानुभूति, समावेश और लोकतंत्र का आधार है रामायण: वेंकैया

Sun Aug 2 , 2020
नयी दिल्ली ।  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रामायण को करुणा, सहानुभूति, समावेश, शांतिपूर्ण सहस्तित्व तथा लोकतंत्र का आधार करार देते हुए कहा है कि यही हमारे राष्ट्रीय प्रयासों के लिए अनुकरणीय मानदंड बन सकता हैं और इइसे हमें अपने राजनैतिक, न्यायिक और प्रशासनिक तंत्र को मजबूत करना चाहिए। श्री नायडू ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक […]