विदेश

12-15 साल के बच्चों का होगा टीकाकरण, EMA ने फाइजर की वैक्‍सीन को दी मंजूरी

कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ वैक्सीन को प्रभावी हथियार के तौर पर देखा जा रहा है। दुनिया के अलग अलग मुल्कों में अलग अलग वैक्सीन के जरिए कोरोना संक्रमण से आजादी पाने की कोशिश हो रही है। इन सबके बीच बड़ा सवाल यह था कि बच्चों को किस तरह से संक्रमण से सुरक्षित किया जाए। उस दिशा में यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (European Medicine Agency) ने शुक्रवार को फाइजर बायोनटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है जो 12 से 15 आयु समूह में दी जा सकती है। यूरोपियन यूनियन में यह पहली वैक्सीन होगी जिसके इस्तेमाल की इजाजत दी गई है।



जानसन एंड जानसन के सिंगल शॉट को इंग्लैंड ने दी मंजूरी
जानसन एंड जानसन के सिंगल शॉट को इंग्लैंड ने मंजूरी दे दी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) ने कहा कि यह बहुत ही स्वागत योग्य समाचार है और हमारे बेहद सफल टीकाकरण (Vaccination) कार्यक्रम के लिए एक और प्रोत्साहन है।जैसा कि हम सभी को अपने जाब्स प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, एकल-खुराक जानसेन वैक्सीन लोगों को वायरस से बचाने में हमारी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।जब आप कॉल करें, जैब प्राप्त करें।

’70 फीसद वैक्सीनेशन जरूरी’
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन(World Health Organization) का कहना है कि जब तक पूरी दुनिया की 60 फीसद आबादी का टीकाकरण नहीं हो जाता है। कोरोना का खतरा बरकरार रहेगा। दुनिया के मुल्कों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति देने के साथ साथ टीकों पर और शोध करने की जरूरत है। यह शुभ संकेत है कि महामारी फैलने के साल भर के अंदर अलग अलग टीके उपलब्ध हो चुके हैं। लेकिन टीके लंबे समय तक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भागीदार बन सकें इसके लिए और गहराई से शोध करने की आवश्यकता है।

Share:

Next Post

Amitabh Bachchan बने सनी लियोनी के पड़ोसी, मुंबई में लिया आलीशान अपार्टमेंट

Sat May 29 , 2021
नई दिल्ली । बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस के लिए एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर वो उछल पड़ेंगे. बिग बी देश के सबसे अमीर अभिनेताओं में शामिल हैं. उनकी महंगी कारें और लाइफ स्टाइल हमेशा लोगों को इंप्रेस करती है. महानायक के फैंस उनके बारे में छोटी से छोटी […]