इंदौर न्यूज़ (Indore News)

12 इंच बारिश कंट्रोल रूम बनाया

इंदौर। कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून से अब तक 300 मिलीमीटर यानी 12 इंच औसत बारिश दर्ज की गई हैं। इंदौर तहसील क्षेत्र में 191.20 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 278.35 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 343.60 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 364.20 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 322.50 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। अभी तक जिले में 31.50 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। वहीं इंदौर जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 116 में बनाया गया है। इस कंट्रोल रुम का दूरभाष नम्बर 0731-2365534 एवं फैक्स नम्बर 0731-2449114 हैं। यह कंट्रोल रूम मानसून के दौरान चौबीस घंटे सक्रिय रहेगा। इसके अलावा अतिवर्षा एवं बाढ़ के संबंध में नगर निगम के स्वास्थ्य कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 0731-2434482, नगर निगम सामान्य कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 0731-2535555 तथा 93295-55202, पुलिस कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 100 तथा 0731-2522500, होम गार्ड कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 0731-2499216, फायर ब्रिगेड कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 101 तथा 0731-2610155 और स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 0731-2537668 पर भी सूचना दी जा सकती है। इंदौर में हालांकि झमाझम बारिश का इंतजार है। बादल घिर तो रहे हैं, मगर बरस नहीं रहे, जिसके चलते तापमान भी अभी अधिक दर्ज हो रहा है। कल दिन का अधिकतम तापमान 32.6 दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक और न्यूनतम 23.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य बताया गया है। आज सुबह से भी बादल घिरे हैं। शहर के पूर्वी क्षेत्र में अधिक बारिश दर्ज की गई है और पश्चिमी क्षेत्र में कम बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 191 मिमी यानी लगभग पौने 8 इंच बारिश दर्ज हुई है। गत वर्ष भी पश्चिम की तुलना में पूर्वी क्षेत्र में ही अधिक बारिश हुई थी।

Share:

Next Post

गृहमंत्री तक पहुंची शिकायत के बाद जेल अधीक्षक की रवानगी

Thu Jul 9 , 2020
– पूर्व में भी कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे, हनीट्रैप के आरोपियों को जमानत देने की सिफारिश करना महंगा पड़ा इन्दौर। कई वर्षों से इंदौर की जिला जेल के अधीक्षक के तौर पर कार्य कर रहीं अदिति चतुर्वेदी की आखिरकार इंदौर से रवानगी हो गई है। जेल अधीक्षक पर पूर्व में भी कई […]