उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रात 12 बजे से लेकर सुबह तक 14 ऑटो रिक्शा बिना परमिट के पकड़े

  • अवैध ऑटो पर आरटीओ का शिकंजा
  • हजारों की संख्या में चल रहे अवैध ऑटो-आरटीओ ने कहा पकड़ कर सीधे कोर्ट पेश करेंगे

उज्जैन। अवैध ऑटो पर अब आरटीओ ने शिकंजा कसना शुरू हो कर दिया है। कल रात आरटीओ ने सड़क पर उतर कर आटो की धरपकड़ शुरू कर दी है। रात से लेकर आज सुबह तक अवैध रूप से चल रहे 14 ऑटो रिक्शा पकड़े गए।
कल रात्रि 11:30 बजे से आरटीओ संतोष मालवीय और उनकी टीम ने महाकाल मंदिर क्षेत्र से अवैध ऑटो पकडऩे की कार्रवाई शुरू की। रात्रि 1 बजे तक 8 ऑटो पकड़ी और इसके बाद फिर सुबह से देवासगेट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई शुरू की गई जिसमें और ऑटो पकड़ी गई। इस प्रकार 14 ऑटो रिक्शा पकड़ी गई जिन्हें आरटीओ ने पकड़कर थाने में खड़ा किया। आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया अवैध ऑटो की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी और इन्हें अब कोर्ट में भी पेश किया जाएगा, जिससे अवैध रूप से चलने वाले ऑटो पर बड़े जुर्माने की कार्रवाई हो सके।


उल्लेखनीय है कि उज्जैन में परमिट वाले ऑटो रिक्शा की संख्या मुश्किल से ढाई हजार होगी लेकिन वर्तमान में उज्जैन शहर में करीब 6000 से अधिक ऑटो चल रहे हैं। दुगनी से भी अधिक संख्या में ऑटो चल रहे हैं और यह सब यातायात पुलिस की मेहरबानी से हो रहा है। इसकी शिकायत सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुई थी, इसके बाद आरटीओ ने आज यह बड़ी कार्रवाई की है।

Share:

Next Post

toll tax के साफ्टवेयर में खराबी fast tag से दो बार कट रहे पैसे

Tue Nov 22 , 2022
इंदौर उज्जैन रोड पर 10 मिनट तक खड़ा रहना पड़ रहा है उज्जैन। उज्जैन-इंदौर रोड पर लगे टोल टैक्स में सॉफ्टवेयर की दिक्कत वाहन चालकों की जेब पर भारी पड़ रही है। यहां से गुजरने वाले वाहनों के दो बार रुपए फास्ट टैग के माध्यम से कट जाते हैं, वही अब दावा किया जा रहा […]