विदेश

दक्षिण कोरिया में 3 दिन में आए 14 लाख कोरोना केस


सियोल: यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोना वायरस (New Covid Variant) की लहर चिंताजनक रफ्तार से ऊपर जा रही है. दक्षिण पूर्व एशिया की बात करें तो चीन में 14 महीने बाद कोरोना ने दो की जान ली है. हांगकांग में कुल केस 10 लाख पार कर गए, जिनमें से 97% केस कोरोना की हालिया लहर में बीती फरवरी के बाद सामने आए हैं. वहां यह वायरस अब तक 5,401 जानें ले चुका है, जो चीन में 2019 में इन्फेक्शन फैलने के बाद से अब तक हुई मौतों (4,636) से भी ज्यादा है.

शवों को रेफ्रिजेरेटेड शिपिंग कंटेनरों में रखना पड़ रहा है, क्योंकि ताबूत खत्म हो गए हैं या बहुत मुश्किल से मिल रहे हैं. सबसे ज्यादा चिंता साउथ कोरिया बढ़ा रहा है, जहां कोरोना के कुल मामले 90 लाख पार कर गए हैं. इनमें से 16% यानी 14 लाख से ज्यादा केस तो गुरुवार से शनिवार के बीच तीन दिन में आ गए. यूरोप में फ्रांस, इंग्‍लैंड और इटली में एक हफ्ते के भीतर मामलों में 30% से ज्‍यादा की बढ़त देखी गई है.


दुनियाभर में रोज आने वाले कोरोना के मामलों के औसम में पिछले हफ्ते के मुकाबले 12% का इजाफा हुआ है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना के आंकड़ों में यह उछाल ‘टिप ऑफ द आइसबर्ग’ है यानी महामारी जितनी बड़ी दिख रही है, असल में तस्वीर उससे ज्यादा भयावह है. महामारी इतनी जल्द खत्म नहीं होने वाली. हम लोग अभी महामारी के बीच में हैं. ओमिक्रॉन के BA.2 सब-वेरिएंट के स्‍पाइक प्रोटीन में पाए जाने वाले म्‍यूटेशंस रैपिड PCR टेस्‍ट में पकड़ में नहीं आते. चिंता यह भी है BA.1 और BA.2 मिलकर नया रूप बना सकते हैं. इस्राइल में ऐसे दो मामले आ चुके हैं.

ओमिक्रॉन पर भ्रम
सबसे बड़ी गलत सूचना यह है कि ‘ओमीक्रोन हल्का है’. यह धारणा भी गलत है कि यह अंतिम वेरिएंट है. ध्यान रखें कि महामारी खत्म नहीं हुई है. कोरोना की चपेट में ऐसे लोग ज्यादा आ रहा हैं, जिन्हें पूरी तरीके से टीके नहीं लगे हैं.

भारत में भी चौथी लहर की आशंका
देश में 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू होने वाली हैं. इसे देखते हुए भारत में भी चौथी लहर की आशंका है. लेकिन जानकारों का कहना है कि दिसंबर 2021 से इस साल फरवरी के बीच तीसरी लहर में ज्यादातर लोगों में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आ चुकी है. बड़ी आबादी को टीका लग चुका है. ऐसे में चौथी लहर के बहुत खतरनाक होने की आशंका कम है, लेकिन कोरोना से बचाव की सावधानी बरतते रहें.

Share:

Next Post

दिल्ली-दोहा फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों को 3 घंटे तक नहीं मिला खाना-पानी

Mon Mar 21 , 2022
नई दिल्ली: कतर एयरवेज (Qatar Airways) की दिल्ली से दोहा उड़ान (Delhi to Doha Flight) की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस फ्लाइट में 100 से अधिक यात्री सवार थे. एयरलाइन ने इस संबंध में एक बयान जारी कर बताया है कि विमान के कार्गो एरिया में धुएं के संकेत मिलने पर पायलट […]