मनोरंजन

16 दिन तय करेंगे बॉलीवुड का भविष्य! 10 अभिनेताओं पर टिकी निगाहें; होगा बड़ा धमाका

नई दिल्ली: साल 2023 कई मायनों से बॉलीवुड के लिए अहम साबित होने वाला है. पिछले साल जहां बॉक्स ऑफिस पर कई बॉलीवुड फिल्मों का बुरा हाल हुआ, तो वहीं अब इस साल 16 ऐसी बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी, जिस पर सबकी निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि यही वो फिल्में हैं जो इस साल बॉलीवुड का भविष्य तय करेगा.

बॉलीवुड के 10 सुपरस्टार्स नए साल पर नए जोश के साथ कुछ धमाल जरूर करेंगे, जिसकी तैयारी उन्होंने पिछले साल से ही की हुई है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और अजय देवगन सहित कई सुपरस्टार्स की बड़े बजट की फिल्में इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, तो आइए आपको दिखाते हैं पूरी लिस्ट-

पठान (Pathaan) : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ इसी महीने रिपब्लिक डे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पीदुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

शहजादा (Shehzada) : कार्तिक आर्यन की फिल्म अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ अगले महीने 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी अहम भूमिकाओं में हैं.

मैदान (Maidaan) : अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ अगले महीने 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है. अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को काफी समय से है. इस फिल्म में अजय के साथ प्रियमणि दिखाई देंगी.

सेल्फी (Selfiee) : अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) : रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं.

भोला (Bholaa) : अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म को खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म उनके अलावा तब्बू, राय लक्ष्मी और दीपक डोबरियाल भी नजर आने वाले हैं.


किसी का भाई किसी की जान (Kisi ka Bhai kisi ki Jaan) : सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान (Kisi ka Bhai kisi ki Jaan)’ इस साल ईद पर 21 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम भी नजर आएंगे.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) : रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

जवान (Jawan) : शाहरुख खान की दूसरी बड़ी फिल्म ‘जवान’ 2 जून को रिलीज होने वाली है. एटली कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के अलावा सान्या मल्होत्रा, नयनतारा, विजय सेतुपति भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) : आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में 23 जून को दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा अनन्या पांडे, राजपाल यादव और परेश रावल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

सत्य प्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) : कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ 30 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी, सुप्रिया पाठक, गजराज राव भी नजर आएंगे. इस फिल्म को समीर विद्वांस डायरेक्ट कर रहे हैं.

एनिमल (Animal) : रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर ही ऐसा लग रहा है कि रणबीर कपूर इस साल अपनी इस फिल्म से धमाल मचाने वाले हैं.

द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) : ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब अपनी एक और फिल्म को लेकर सुर्खियों में है, जिसका नाम ‘द वैक्सीन वॉर’ है. उनकी ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

टाइगर 3 (Tiger 3) : इस साल दिवाली सलमान खान के नाम रहेगी, क्योंकि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर को दस्तक देने जा ही है. मनीष शर्मा द्वारा इस फिल्म में सलमान के अलावा इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी अहम किरदारों में होंगे.

डंकी (Dunki) : शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इस साल की ये शाहरुख खान की तीसरी बड़ी फिल्म होगी, जिसे राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी नजर आने वाली हैं.

बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है.

Share:

Next Post

नववर्ष के प्रथम दिन एक लाख से अधिक भक्त पहुँचे माँ बगलामुखी के दरबार में

Mon Jan 2 , 2023
नलखेड़ा। नववर्ष 2023 परिवार में सुख समृद्धि खुशहाली लेकर आए ऐसी मंगल कामना को लेकर रविवार को वर्ष के प्रथम दिवस को प्रदेश सहित देश भर से एक लाख से अधिक भक्त मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे,जहां भक्तों द्वारा माँ के दर्शन, पूजन व हवन अनुष्ठान किये। भक्तों द्वारा देवी दर्शन कर अपने नववर्ष की शुरुआत […]