इंदौर न्यूज़ (Indore News)

18वा ब्रह्मोत्सव कल से…9 जनवरी को नौका विहार, भव्य फूल बंगले में दर्शन देंगे पद्मावती व्यंकटेश

इन्दौर। कल से एरोड्रम रोड पर पद्मावती व्यंकटेश देव स्थान में ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में लगातार 5 दिन तक विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे 1008 रामानुजाचार्य स्वामी केशवाचार्य महाराज एवं युवराज स्वामी तथा यतीन्द्रचार्य की मौजूदगी में कल से ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले दिन 8 जनवरी को रामानुज स्वामी के महाभिषेक के साथ उत्सव की शुरुआत होगी अभिषेक सुबह साढ़े 8 बजे से प्रारंभ होगा 11 बजे से हरिकिशन साबू के भजनों की सुमधुर धुन के साथ सूर्य प्रभा वाहन पर रामानुज स्वामी की सवारी एवं शाम 7 बजे से चंद्रप्रभा वाहन पर सवारी मंदिर परिसर में परिक्रमित होगी। साथ ही भगवान व्यंकटेश बालाजी के अनुपम श्रृंगार दर्शन होंगे। 9 जनवरी को नौका विहार का आयोजन होगा। वहीं 10 जनवरी को भव्य पुष्पबंगला सजेगा। 11 जनवरी की शाम रथयात्रा और सुबह गोदा-रंगनाथ भगवान का बाना निकाला जाएगा। 12 जनवरी को चक्र स्नान के साथ उत्सव का समापन होगा।

Share:

Next Post

प्रभात फेरी में जिस पदाधिकारी की हत्या हुई, उसकी शोक बैठक में कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा

Sun Jan 7 , 2024
इन्दौर। तीन दिन पहले भाजयुमो (BJYM) के जिस पदाधिकारी की हत्या हुई थी, कल उसे यहां शोक बैठक में भाजपा का कोई भी बड़ा नेता नहीं पहुंचा। केवल क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया ही वहां नजर आए। हालांकि उसके साथी मोर्चा के पदाधिकारियों ने परिवार की आर्थिक मदद करने का बीड़ा उठाया है, जिसके लिए सभी […]