इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जिले में 193 नए मतदान केंद्र बनेंगे

  • 2679 केंद्रों को मतदान के लिए किया जा रहा तैयार, जनप्रतिनधियों को दी जा रही जानकारी

इंदौर। लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रों के जीर्णोद्धार और चिह्नांकन में जुट गया है। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान चिह्नित किए गए 2486 मतदान केंद्रों का सर्वे कर लिया गया है। प्रत्येक केंद्र पर मतदाता के आधार पर जोड़-घटाव किए जा रहे हैं। आयोग के निर्देश पर इंदौर जिले में भी 193 नए मतदान केंद्र बनेंगे। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार इंदौर जिला आचार संहिता लगने के पहले ही मतदान कराने के लिए चाकचौबंद व्यवस्थाओं में जुट गया है।

जिले में 2486 मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बीएलओ के माध्यम से दी गई रिपोर्ट पर कार्य शुरू हो चुका है। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी 1500 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केंद्रों का चिह्नांकन कर सहायक केंद्र गठित किए गए थे, जिसके बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। इंदौर जिले में दिसम्बर के बाद से अब तक 27 लाख 84 हजार 130 मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए आवेदन कर चुके हैं। इंदौर जिले में विधानसभा चुनाव की तुलना में 43 हजार से अधिक मतदाता बढ़ चुके हैं, जिसके आधार पर एक बार फिर मतदान केंद्रों की स्क्रूटनी की जा रही है।

Share:

Next Post

50 करोड़ की कारें, बेहिसाब कैश… कानपुर में 15 घंटे से तंबाकू कंपनी पर रेड जारी

Fri Mar 1 , 2024
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 15 घण्टे के बाद भी छापेमारी जारी है. यहां बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर IT की छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक, कानपुर समेत पांच राज्यों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 15 से 20 टीम छापेमारी कर रही है. इस छापे को कंपनी के कारोबार के […]