व्‍यापार

दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों के वॉलेट में आए 2.68 लाख करोड़, फ्रेंच बिजनेसमैन ने मारी बाजी

नई दिल्ली: गुरुवार का दिन दुनिया के बड़े कारोबारियों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की नेटवर्थ में करीब 33 अरब डॉलर यानी 2.68 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. इनमें से भी सबसे ज्यादा फायदा दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और फ्रेंच बिजनेसमैन को हुआ. बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ में गुरुवार को करीब 12 अरब डॉलर का फायदा हुआ है. वहीं दूसरी ओर भारत का कोई भी कारोबारी टॉप टेन शामिल नहीं है. सालों बाद ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब कोई भारतीय टॉप 10 नहीं है. जबकि साल की शुरूआत और साल 2022 में दो भारतीयों के नाम टॉप टेन में थे.

दुनिया के 30 अरबपतियों के वॉलेट में अरबों रुपये
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गुरुवार को दुनिया के टॉप अरबपतियों की नेटवर्थ में 32.88 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. अबर इसे भारतीय रुपये में देखें तो वैल्यू 2.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बन रही है. खास बात तो ये है कि बर्नार्ड अरनॉल्ट से लेकर गौतम अडानी सभी की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब नंबर वन कारोबारी से लेकी 21 नंबर तक सभी कारोबारियों की नेटवर्थ में एक साथ इजाफा हो. वास्तव में यह इजाफा अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी के बाद देखने को मिला है.

सबसे ज्यादा अरनॉल्ट को फायदा
गुरुवार को सबसे ज्यादा फायदा फ्रेंच कारोबारी और दुनिया में सबसे अमीर कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट को हुआ है. उनकी नेटवर्थ में 11.6 अरब डॉलर यानी 95 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. अब बनार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 210 अरब डॉलर हो गई है.वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार इस साल अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 47.8 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है.


एलन मस्क काफी पीछे छूटे
वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की नेटवर्थ में 3.83 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 180 अरब डॉलर हो गई है. इसका मतलब है कि अरनॉल्ट के मुकाबले मस्क काफी पीछे हो गए हैं. वैसे एलन मस्क की इस साल 43.2 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस के नेटवर्थ में भी 4.51 डॉलर का इजाफा हुआ है और नेटवर्थ 126 अरब डॉलर हो चुकी है. जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 126 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है.

टॉप 10 के बाकी महारथियों का हाल

  1. दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी बिल गेट्स की नेटवर्थ में 970 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और नेटवर्थ 122 बिलियन डॉलर हो गई है. इस उनकी नेटवर्थ में 12.3 अरब डॉलर की तेजी आई है.
  2. दुनिया के पांचवे सबसे अमीर कारोबारी वॉरेन बफे की नेटवर्थ में 1.42 अरब डॉलर की मतेजी देखने को मिली है और नेटवर्थ 113 अरब डॉलर हो गई है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.34 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
  3. दुनिया के छठे सबसे अमीर कारोबारी लैरी एलिसन की नेटवर्थ में 1.62 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है और कुल नेटवर्थ 108 अरब डॉलर हो गई है, वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ 16.2 अरब डॉलर हो चुकी है.
  4. दुनिया के 7वें सबसे अमीर कारोबारी स्टीव बॉलमर की नेटवर्थ में 2.03 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और नेटवर्थ 102 अरब डॉलर हो गई है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.9 अरब डॉलर की तेजी आ चुकी है.
  5. दुनिया के 8वें सबसे अमीर कारोबारी लैरी पेज की नेटवर्थ में 2.24 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 99.1 अरब डॉलर हो गई है और इस साल इनकी नेटवर्थ में 16.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
  6. दुनिया के 9वें सबसे अमीर कारोबारी की सर्जी ब्रिन की बात करें तो उनकी नेटवर्थ में गुरुवार को 2.10 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है और कुल नेटवर्थ 94.7 अरब डॉलर हो गई है और इस उनकी नेटवर्थ में 15.3 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है.
  7. दुनिया के 10वें सबसे अमीर कारोबारी फ्रेंकॉयस बेटनकॉर्ट मेयर्स 2.92 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है और कुल नेटवर्थ 92.8 अरब डॉलर हो चुकी है. इस साल उनकी नेटवर्थ में 21.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.

भारतीय अरबपति टॉप 10 में नहीं
दूसरी ओर भारत के दो सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर है. एशिया का सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी दुनिया का 12वां सबसे अमीर कारोबारी है. जिसके बाद मौजूदा समय में 81.6 अरब डॉलर है. वैसे गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 541 मिलिसन डॉलर का इजाफा हुआ था. वहीं गौतम अडानी दुनिया के 21वें सबसे अमीर कारीबारी हैं. मौजूदा समय में उनके पास 59.5 अरब डॉलर है. वैसे आज उनकी नेटवर्थ में 91.4 मिलियल डॉलर का इजाफा हुआ. वैसे अडानी की नेटवर्थ में 61 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

Share:

Next Post

गुरुदेव ने मानव जीवन व जैन समाज पर अनंत उपकार किए-साध्वीजी

Fri Apr 14 , 2023
श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीजी की पुण्य सप्तमी मनाई महिदपुर। त्रिस्तुतिक श्री संघ के तत्वावधान में राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर में श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी का षष्टम पुण्य स्मृति दिवस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साध्वी डॉ. प्रीतिदर्शना श्रीजी की शिष्या साध्वी श्रुतिदर्शनाश्रीजी की 49वीं एवं साध्वी तृप्तिदर्शना श्रीजी की 28वीं ओलीजी तप […]