आचंलिक

गुरुदेव ने मानव जीवन व जैन समाज पर अनंत उपकार किए-साध्वीजी

  • श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीजी की पुण्य सप्तमी मनाई

महिदपुर। त्रिस्तुतिक श्री संघ के तत्वावधान में राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर में श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी का षष्टम पुण्य स्मृति दिवस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साध्वी डॉ. प्रीतिदर्शना श्रीजी की शिष्या साध्वी श्रुतिदर्शनाश्रीजी की 49वीं एवं साध्वी तृप्तिदर्शना श्रीजी की 28वीं ओलीजी तप आराधना निमित्त सोमवार को साध्वीद्वय के पारणे के निमित्त बैण्ड बाजे के साथ चल समारोह निकाला गया। पारणे कराने का लाभ माणकलाल संतोष कुमार छाजेड़ परिवार ने लिया। इस अवसर पर डॉ. प्रीतिदर्शना श्रीजी ने छाजेड़ निवास पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए मंगल आशीष प्रदान किया। दोपहर में तप अनुमोदनार्थ सांस्कृतिक कार्यक्रम व चौबीसी का आयोजन किया गया। मंगलवार को श्रीमद् विजय पुण्य सम्राट की वार्षिक षष्टम पुण्य सप्तमी को साध्वी म.सा. की प्रेरणा से आयंबिल तप का आयोजन किया गया एवं बहुमण्डल की ओर से स्नात्र पूजा पढ़ाई गई व दोपहर में जयंतसेन सूरी अष्टप्रकारी पूजा मोतीलाल नरेन्द्रकुमार धाड़ीवाल परिवार की ओर से श्री राजेन्द्र सूरी महिला मण्डल ने पढ़ाई।


रात्रि में रांगोली बनाकर दीप प्रज्जवलन कर जयंतसेन सूरी की आरती उतारी गई। सुरेश कुमार आशीष कुमार छजलानी परिवार की ओर से जेल में कैदियों को फल फ्रूट व बिस्किट का वितरण किया गया। अंतिम दिवस बुधवार को साध्वी डॉ. श्री प्रीतिदर्शना श्रीजी के सानिध्य में वृहद् गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए साध्वी श्री ने कहा कि पुण्य सम्राट गुणों की खान थे। सभा में मुकेश बांठिया, बाबूलाल आंचल्या, जैनेन्द्र खेमसरा, सुधीर मूणत, माणकलाल छाजेड़, संतोष मेहता आदि ने सम्बोधित करते हुए गुरुदेव के साथ बिताए स्मरण का उल्लेख किया। सभा में सर्वप्रथम उपस्थित समाजजनों ने पुण्य सम्राट के चित्रपट पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पुष्प अर्पित किये व जयंतसेन इक्कीसा का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन संघ अध्यक्ष पारस लुणावत ने किया। दोपहर में दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरिश्वर अष्टप्रकारी पूजा मुकेश कुमार रमिला बेन मेहता आष्टा की ओर से श्री राजेन्द्र सूरी महिला मण्डल ने पढ़ाई। यह जानकारी संघ के नरेन्द्र धाड़ीवाल ने दी।

Share:

Next Post

शासकीय कालेज में हुआ पूर्व छात्रों का सम्मेलन सभी ने अपने अनुभव सुनाए

Fri Apr 14 , 2023
नागदा। कालेज विद्यार्थी चुनावी पद्धति से छात्र संघ का गठन करते थे। सन् 1985-86 के प्रथम छात्र संघ चुनाव में स्टूडेंट पैनल से छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में मैंने चुनाव लड़ा था और कालेज छात्र संघ का प्रथम अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला। यही से मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई। जिसमें मैंने विद्यार्थी […]