इंदौर न्यूज़ (Indore News)

2 इंच वर्षा ने बिगड़ी शादियां, रातभर झमाझम

  • दिन का तापमान 3 डिग्री और रात का 4 डिग्री गिरा

इंदौर। शहर में कल शाम से बारिश जारी है। बेमौसम हो रही इस बारिश ने बारिश के दिनों को भी पीछे छोड़ दिया है और कल शाम से आज सुबह के बीच शहर में दो इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड हो चुकी है, वहीं बारिश का दौर अब भी लगातार जारी है। बारिश के कारण तापमान में भी काफी गिरावट आई है। दिन का पारा 3 डिग्री और रात का 4 डिग्री गिरा है। इससे ठंड का असर भी काफी तेज हो गया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अफगानिस्तान पर बने पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बने चक्रवाती घेरे के कारण समूचे मध्यप्रदेश में मौसम बदला हुआ है और तेज बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने पहले ही इंदौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, वहीं शाम को बिगड़ते मौसम को देख इसे रेड अलर्ट में बदल दिया था। कल शाम से रुक-रुककर पूरी रात और सुबह भी बारिश का दौर जारी है। कल शाम से आज सुबह 8.30 बजे तक विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर 2 इंच बारिश रिकार्ड की गई, वहीं शहर के पूर्व में कृषि महाविद्यालय पर 2.05 इंच बारिश रिकार्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश शहर के मध्यक्षेत्र में हुई। रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर सुबह तक 2.4 इंच बारिश रिकार्ड हो चुकी है।

तीन दिन जारी रह सकता है बारिश का दौर
भोपाल मौसम केंद्र ने इंदौर सहित आसपास के जिलों में आज से अगले तीन दिनों तक, यानि 29 नवंबर तक इंदौर में बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। यह स्थिति प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में स्थित लगभग सभी जिलों में रहेगी। 30 से इंदौर में मौसम साफ रहेगा।

अचानक बढ़ी ठंड, बरसाती और गर्म कपड़े एक साथ निकले
कल सुबह से ही शहर के आसमान पर छाए बादलों के कारण धूप नहीं निकल पाई और दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई। इसके कारण तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली और ठंड की चुभन भी बढ़ गई। बारिश और ठंड के कारण बाहर निकल रहे लोगों को बरसाती और स्वेटर दोनों पहनने पड़े। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों की अपेक्षा 3.1 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 4 डिग्री कम था।

Share:

Next Post

फसलों पर अमृत वर्षा, किसान गद्गद्

Mon Nov 27 , 2023
मावठे की बारिश… मालवा-निमाड़ तरबतर… इंदौर। भरपूर बारिश के बाद रबी सीजन में गेहूं, चने और अन्य फसलों की सिंचाई जोरों पर चल रही थी। वाटर लेवल टूट रहा था और कुछ ट्यूबवेल हांपने की स्थिति में आ गए थे। ऐसे में मावठे की बारिश फसलों पर अमृत वर्षा कर बंपर उत्पादन की उम्मीद बंधा […]