बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्र की भाजपा सरकार को 2 निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन


अब भाजपा को उप चुनाव में सिर्फ 2 सीट की ही आवश्यकता

भोपाल। निर्दलीय विधायक सुरेंद्रसिंह शेरा और केदार डावर ने चिट्ठी लिखकर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को दी और समर्थन का एलान किया । इन दोनों पत्र को विधानसभा सचिवालय भेज दिया गया है ।

दोनों निर्दलीय विधायको के समर्थन के बाद अब भाजपा सरकार को 114 विधायको का समर्थन मिल गया है ।

भाजपा के 107 , बसपा के 2 सपा का 1 विधायको का भी समर्थन भाजपा सरकार को हसील हे । 2 निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल और विक्रमसिंह राणा पहले से ही सरकार को समर्थन दे रहे है । ऐसे में वर्तमान में भाजपा सरकार को 114 विधायको का समर्थन हासिल है ।

Share:

Next Post

सोमालिया में 33 भारतीय मजदूरों को बंधक बनाया

Fri Oct 23 , 2020
कई बीमार, भूख-प्यास से तड़पे, योगी-मोदी से रिहाई की लगाई गुहार सोमालिया। सोमालिया की एक कंपनी द्वारा 33 भारतीय मजदूरों को जबरन बंधक बनाने की खबर आई है। कंपनी में बंधक बनाए गए मजदूरों में 25 यूपी के हैं। इन बंधक मजदूरों ने वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री योगी और पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए हाथ […]