देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में मिले कोरोना के 20 नये मामले, इनमें 14 भोपाल के, 27 हुए स्वस्थ

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 20 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 27 मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर लौटे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 170 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से लगातार पांचवें दिन कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

नये मामले में 14 मरीज अकेले भोपाल के हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आपात बैठक बुलानी पड़ी। उन्होंने मंगलवार को अपने निवास पर उच्च अधिकारियों को तलब कर कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 53,224 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 20 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,93,170 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 14, इंदौर के 5 और जबलपुर का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां पांच दिन से मृतकों की संख्या 10,528 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 2,18,64,263 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,170 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,523 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 27 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 119 है।

इधर, प्रदेश में 30 नवम्बर को शाम छह बजे तक 3 लाख 25 हजार 430 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 8 करोड़ 64 लाख 58 हजार 102 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उचित नहीं एड्स पीड़ितों के प्रति संवेदनहीनता

Wed Dec 1 , 2021
– योगेश कुमार गोयल ‘एड्स’ न केवल भारत बल्कि समस्त विश्व में लोगों के लिए आज भी एक भयावह शब्द है, जिसे सुनते ही भय के मारे पसीना छूटने लगता है। एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिन्ड्रोम) का अर्थ है शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता कम होने से अप्राकृतिक रोगों के अनेक लक्षण प्रकट […]