इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

नवंबर में 21 ‘ उड़ानें और 11’ यात्री बढ़े

  • अनलॉक के बाद इंदौर की एविएशन इंडस्ट्री एक बार फिर भर रही ऊंची उड़ान
  • नवंबर में 1942 उड़ानों से 197612 यात्रियों ने किया सफर, अक्टूबर की अपेक्षा 332 अतिरिक्त उड़ानें संचालित हुई हैं जिनसे 19747 अतिरिक्त
  • यात्रियों ने सफर किया, सात माह में 5 गुना उड़ानें और 11 गुना यात्री बढ़े

इंदौर। महामारी की वजह से जमीन पर आ चुकी एविएशन इंडस्ट्री |(aviation industry)  एक बार फिर हवा से बातें करने लगी है। छह माह पहले तक महामारी (Epidemic)की मार झेल रही इंडस्ट्री अब फिर से पंख फैलाने लगी है। इंदौर (indore) से लगातार यात्रियों (passengers) और उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। नवंबर में ही अक्टूबर की अपेक्षा 21 प्रतिशत उड़ानें और11 प्रतिशत यात्री बढ़े हैं, जबकि पिछले सात माह में इंदौर से 5 गुना उड़ानें और 11 गुना यात्री बढ़े हैं।


यह खुलासा एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर माह में इंदौर से कुल 1942 उड़ानों का संचालन हुआ, जिनसे 197612 यात्रियों ने सफर किया, जबकि अक्टूबर में इंदौर से 1610 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिनसे 177865 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह अक्टूबर की अपेक्षा नवंबर में इंदौर से 332 अतिरिक्त उड़ानें संचालित हुई हैं, जिनसे 19747 अतिरिक्त यात्रियों ने सफर किया है। इस तरह एक ही माह में उड़ानों की संख्या में 21 प्रतिशत और यात्रियों की संख्या में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ये आंकड़े इंदौर से तेजी से ऊंची उड़ान भर रही एविएशन इंडस्ट्री की ग्रोथ दर्शा रहे हैं।

5 गुना से ज्यादा उड़ानें और 11 गुना यात्री बढ़े
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगे दूसरे लॉकडाउन के दौरान सात माह पहले मई में यात्रियों और उड़ानों का आंकड़ा इस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था। मई में इंदौर से सिर्फ 348 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिनसे सिर्फ 18244 यात्रियों ने सफर किया था, जबकि नवंबर में इंदौर से 1942 उड़ानों के माध्यम से 197612 यात्रियों ने सफर किया है। इस तरह सात माह में उड़ानों की संख्या में 5 गुना से ज्यादा और यात्रियों की संख्या में 11 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
विंटर से बढ़ी उड़ानों की संख्या
31 अक्टूबर से नया विंटर शेड्यूल लागू हुआ है। इसमें इंदौर से 10 से ज्यादा नई उड़ानें शुरू हुई हैं और तीन नए शहरों के लिए कनेक्टिविटी भी बढ़ी है। इसके कारण नवंबर में उड़ानों और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उम्मीद है कि दिसंबर में यह संख्या और बढ़ेगी।
– प्रबोध शर्मा, प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर
एक नजर सात माह पर
माह उड़ानें यात्री
मई 348 18244
जून 398 42120
जुलाई 758 86598
अगस्त 1814 145090
सितंबर 1523 158394
अक्टूबर 1610 177865
नवंबर 1942 197612
(जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक)

Share:

Next Post

बीआरटीएस होगा प्रदूषणमुक्त, दौड़ेगी सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें

Sat Dec 4 , 2021
80 बसों के लिए जारी किए टेंडर, 10 सीएनजी बसें और मिलीं… अन्य रुटों पर चलेंगी इंदौर। एक तरफ मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) के काम में गति आई है, दूसरी तरफ शहर में दौडऩे वाली सिटी बसों (city ​​buses) को सीएनजी (CNG)  और इलेट्रॉनिक बसों में परिवर्तित किया जा रहा है। अभी 19 नए रूटों […]