भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

माध्यमिक शिक्षा मंडल बदल सकता है बेस्ट ऑफ फाइव योजना


भोपाल।  कक्षा 10वीं में परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेट की जो योजना शुरू की थी उसे बंद किया जा सकता है। शीघ्र ही इस पर मंडल की कार्यपालिका कमेटी अपना फैसला लेगी। परीक्षा परिणाम में सुधार हो इसके लिए लागू की गई इस योजना के तहत सिर्फ 5 विषयों में ही पास होना जरूरी था। योजना के चलते छात्रों ने अंग्रेजी और गणित को पढऩा छोड़ दिया था, जिससे छात्र इन विषयों में कमजोर होते गए। इसी को ध्यान में रखते हुए यह योजना बंद की जाएगी।

Share:

Next Post

जालसाज बेटे को खुला छोड़कर मां को पकडऩे गई पुलिस, बेटा भागा

Tue Nov 24 , 2020
इन्दौर। कभी-कभी पुलिस की कार्यप्रणाली पर हंसी आती है कि पुलिस में ऐसी भी भर्ती होती है। खुडै़ल थाने के दो जवानों को चकमा देकर एक कैदी गाड़ी में से भाग गया। जिन पुलिस वालों की लापरवाही से कैदी भागा वे दिन-रात उसकी तलाश में लगे हैं। दरअसल बीते साल खुडै़ल थाने में लीलाधर निवासी […]