इंदौर न्यूज़ (Indore News)

22 साल के युवक की दोनों किडनी हुई दान, आज बनेगा 50वां ग्रीन कॉरिडोर

  • देर रात ब्रेनडेड घोषित होने के बाद डोनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई, लीवर और हार्ट नहीं हो सके दान

इंदौर। 7 जून को रोड एक्सीडेंट के बाद सीएचएल अस्पताल में उपाचररत 22 साल के युवक की मौत हो गई। 9 जून की शाम ब्रेनडेड घोषित करने के बाद आज दोनों किडनियों का डोनेशन किया जाएगा। एक किडनी अस्पताल को तो दूसरी बाम्बे हास्पिटल के पेशेंट को मिली। अंगदान की प्रक्रिया में 50वां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। एलआईजी क्षेत्र स्थित अस्पताल में उपचाररत 22 वर्षीय युवक को ब्रेनडेड घोषित होने के बाद मुस्कान ग्रुुप द्वारा डोनेशन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।


मुस्कान ग्रुप के जीतू बगानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जून को शाम 6 बजे और देर रात 12.05 बजे डाक्टर ने ब्रेनडेड की रिपोर्ट जारी की, जिसके बाद नंदबाग कालोनी बाणगंगा निवासी परिवार की काउंसलिंग की गई। जहां 22 वर्षीय नवीन कश्यप के अंगों का दान किया गया। 22 वर्षीय युवक सांवेर रोड स्थित पैकेजिंग कंपनी से घर की तरफ लौट रहा था, जिस दौरान दुर्घटना में अतिगंभीर रूप से घायल हुआ। इलाज के दौरान डाक्टरों ने ब्रेनडेड घोषित किया, जिसके साथ ही मुस्कान ग्रुप द्वारा जिला अस्पताल के बाहर ज्यूस की दुकान संचालित करने वाले पिता से बातचीत की गई। काउंसलिंग के बाद पिता ने अपने बेटे के अंगदान की स्वीकृति दी। हालांकि तकनीकी कारणों से लीवर और हार्ट का डोनेशन नहीं हो सका।

Share:

Next Post

प्रियंका की जबलपुर सभा में जाएंगे इंदौरी नेता

Sat Jun 10 , 2023
कई दावेदार भी पहुंचेंगे, जबलपुर से गरमाएगी इंदौर की राजनीति इंदौर। राष्ट्रीय नेता के रूप में प्रियंका गांधी जबलपुर से चुनावी आगाज कर रही हैं। इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की राजनीति गरमा जाएगी और चुनाव संबंधी कवायद भी शुरू हो जाएगी। प्रियंका गांधी की सभा के लिए इंदौर से भी कई नेता जबलपुर पहुंचने […]