इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रियंका की जबलपुर सभा में जाएंगे इंदौरी नेता

  • कई दावेदार भी पहुंचेंगे, जबलपुर से गरमाएगी इंदौर की राजनीति

इंदौर। राष्ट्रीय नेता के रूप में प्रियंका गांधी जबलपुर से चुनावी आगाज कर रही हैं। इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की राजनीति गरमा जाएगी और चुनाव संबंधी कवायद भी शुरू हो जाएगी। प्रियंका गांधी की सभा के लिए इंदौर से भी कई नेता जबलपुर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें चुनाव के कई दावेदार भी शामिल हैं।

12 जून को प्रियंका गांधी जबलपुर आ रही हैं। इसके बाद महाकौशल क्षेत्र में कांग्रेस की चुनावी तैयारियां तेज हो जाएंगी। इसी तरह राष्ट्रीय नेताओं के रूप में प्रियंका और राहुल की एक-एक सभा चुनावी तैयारियों के रूप में होना है। मालवा में भी अगले माह एक बड़े आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं या फिर यह आयोजन निमाड़ क्षेत्र में होगा।


दोनों ही जगह कांग्रेस अपना वोट बैंक साधने के लिए स्थानीय नेताओं को एक मंच पर लेकर आएगी। बताया जा रहा हैकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधानसभा सीटों के दौरे के बाद ये तैयारियां शुरू हो जाएंगी। फिलहाल तो इंदौरी नेता भी 12 जून को प्रियंका गांधी की सभा में जाने की तैयारी कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी लाड़ली बहना के खाते में 1 हजार रुपए डालने की शुरुआत कर रहे हैं, जिससे जबलपुर में माहौल बना हुआ है, लेकिन दो दिन बाद प्रियंका गांधी इस माहौल को कितना बदलेगी, इसकी चर्चा राजनीतिक हलकों में चल रही है।

Share:

Next Post

Ola Electric तेज करने जा रही IPO लॉन्चिंग की कवायद, अगले हफ्ते निवेशकों के साथ होगी बैठक!

Sat Jun 10 , 2023
नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अगले हफ्ते से आईपीओ (initial public offering) लॉन्च करने की कवायद तेजी करने जा रही है. आईपीओ लॉन्च कर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराने को लेकर कंपनी सिंगापुर और अमेरिका के निवेशकों के साथ अगले हफ्ते पहले दौर की बातचीत करने वाली है. ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के जरिए एक […]