देश

24 घंटे में कोरोना के 2323 नए केस, एक्टिव केस की संख्या 15 हजार के करीब


नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2323 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले से इसमें 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा 556 नए मामले केरल में मिले हैं. इसके बाद देश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 14996 हो गई है. इस दौरान कोरोना की वजह से 25 लोगों की मौत दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 2346 लोगों को कोरोना से निजात मिली. इस तरह कोरोना के कुल मामलों में ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.75 फीसदी है.

इंडिया टुडे के मुताबिक, कोरोना के नए केसों के मामले में टॉप-5 राज्यों की लिस्ट देखें तो केरल 556 केसों के साथ टॉप पर है. उसके बाद दिल्ली (530), महाराष्ट्र (311), हरियाणा (262) और यूपी (146) का नंबर है. देश में मिले केसों में से 77.7 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं. अकेला केरल ही 23.93 प्रतिशत केसों की लिए जिम्मेदार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कुल 4,25,94,801 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2346 लोग ठीक हुए. इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली में 678, केरल में 362, महाराष्ट्र में 270 लोगों ने कोरोना को मात दी.


कोरोना से मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सरकारी रिकॉर्ड में 25 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसमें से 23 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुईं, लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं. इसके अलावा यूपी और मिजोरम में एक-एक व्यक्ति की जान कोरोना की वजह से गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 5,24,348 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा देखें तो पिछले 24 घंटों में 15,32,383 लोगों को टीके लगाए गए. अब तक कुल 1,92,12,96,720 डोज़ लोगों की दी जा चुकी हैं.

बता दें कि भारत में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA.4 का पहला मामला दर्ज किया गया है. INSACOG के मुताबिक, ये केस हैदराबाद में मिला है. जिस मरीज में ये वायरस मिला, वो साउथ अफ्रीका से आया था. उसके साथ आए लोगों की पहचान की जा रही है.

Share:

Next Post

नए हेलीकॉप्टर को लेकर सवालों के घेरे में इमरान खान, दुबई के बैंक से हुआ पेमेंट

Sat May 21 , 2022
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बेदखल होने के बाद लगातार देश की आवाम तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं. वह पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. ‘शरीफ परिवार’ पर देश को लूटने का आरोप लगा रहे हैं, वर्तमान हुकूमत को विदेशी ताकतों के हाथ की कठपुतली […]