इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की 9 विधानसभा चुनाव में 238 स्वास्थ्य कर्मचारी तैनात रहेंगे

  • निर्वाचन कर्मचारी, अधिकारी और मतदाताओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए
  • इंदौर एमजीएम कॉलेज के पैरामेडिकल विभाग के 69 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई

इंदौर (Indore)। वोट डालने के लिए मौके पर मौजूद मतदाताओं की तबीयत बिगडऩे पर उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धित देखभाल करने और प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराने के लिए इंदौर जिला स्वास्थ्य विभाग के 238 स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की 238 कर्मचारियों की टीम के अलावा महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्निशियन्स, लैब अटेंडेंट क्लेरिकल विभाग के 69 कर्मचारियों की भी चुनाव में ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा आकस्मिक चिकित्सा, यानि इमरजेंसी के लिए सुबह से शाम तक मेडिकल एम्बुलेंस टीम को भी अलर्ट रखा जाएगा। चुनाव सम्बन्धित प्रशासनिक प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन ने इंदौर जिले की 5 शहरी व 4 अन्य विधानसभा चुनाव क्षेत्र को 238 सेक्टर में बांटा है। इन सभी सेक्टर में मतदान के लिए 2561 पोलिंग बूथ रहेंगे। यहां पर तैनात निर्वाचन कर्मचारी-अधिकारियों की स्वास्थ्य सम्बन्धित देखभाल के लिए हर सेक्टर में स्वास्थ्य कर्मचारियों का अमला मौजूद रहेगा।

सभी 9 विधानसभा में 27 लाख 62 हजार 507 मतदाता
इंदौर शहर की 5 और देपालपुर, महू, राऊ, सांवेर सहित 4, यानि कुल 9 विधानसभा में कुल 27 लाख 62 हजार 507 मतदाता हैं। इनमें 13 लाख 96 हजार पुरुष, 13 लाख 65 हजार 871 महिला और 111 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 17 नवम्बर को मतदान करने वाले इन्हीं मतदाताओं के अलावा पोलिंग बूथ और 238 सेक्टर के कर्मचारी-अधिकारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सम्बन्धित देखभाल के लिए 238 स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Share:

Next Post

शिल्पी राज के गायन में 'छम्मा छम्मा' के भोजपुरी संस्करण ने शानदार शुरुआत की, शीर्ष पर पहुंचा!

Sat Nov 4 , 2023
   झूमने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि चार्ट–टॉपिंग ट्रैक “छम्मा छम्मा” एक शानदार नई भोजपुरी प्रस्तुति के साथ वापस आ रहा है!  भोजपुरी संगीत की दुनिया का एक चमकता सितारा शिल्पी राज ने पुराने जमाने के इस क्लासिक गाने में अपनी मनमोहक गायकी से संगीत जगत में आग लगा दी है।  अजीत मंडल द्वारा […]