उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शुरू हुआ 24 घंटे का निर्जला व्रत..

  • बाजारों में कल दिनभर होती पूजन सामग्री की बिक्री-सौभाग्येश्वर मंदिर में दर्शन पर पाबंदी नहीं

उज्जैन। आज हर तालिका तीज पर महिलाओं द्वारा किया जाने वाला चौबीस घंटों का निर्जला व्रत शुरू हो गया है। दिनभर महिलाएँ उपवास पर रहेंगी तथा रात में भजन कीर्तन और पूजन के दौर चलेंगे। आज सुबह से ही पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं की भीड़ दर्शनों के लिए पहुँच रही थी। यहाँ पर अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।



हर वर्ष हरतालिका तीज की रात शहर की सड़कों पर महिलाओं और नारी शक्ति की चहल-पहल रहती थी लेकिन गत वर्ष भी इस दिन सड़कें सूनी रही थी इस बार भी कोरोना के कारण धारा 144 लागू हो चुकी है। बावजूद इसके आज सुबह 5 बजे से ही सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन के लिए महिलाओं की भीड़ जुटने लगी थी। सुबह 8 बजे यहाँ महिलाओं की और भीड़ बढ़ गई थी जिसे देखते हुए पुजारी ने मंदिर के द्वार पर बैरिकेट्स के पीछे से महिलाओं के हाथों से पूजन सामग्री लेकर स्वयं चढ़ाना शुरू कर दिया और किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। इधर पिछले वर्ष की भांति आज रात भी हरतालिका तीज का पूजन महिलाओं को घर में ही करना होगा। हर वर्ष जिस तरह के सामूहिक आयोजन मंदिरों में होते हैं, वे इस वर्ष भी नहीं हो पाएंगे। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि हरतालिका तीज पर घर-घर में महिलाएँ इक_ा होकर रातभर भजन गाकर व्रत रखती थीं तथा कोरोना के कारण इस बार घरों के आयोजन भी नहीं होंगे। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तथा अच्छे वर की कामना तथा सौभाग्यवती रहने के लिए महिलाएँ निर्जला व्रत धारण करती हैं। कोरोना के कारण आज कहीं भी सामूहिक पूजा नहीं रखी गई। हर वर्ष शहर के विभिन्न हिस्सों में शिव मंदिरों पर सामूहिक पूजन के दौर चलते थे लेकिन इस बार ऐसा कहीं नहीं हो रहा है और महिलाएँ आज अपने घरों पर ही शिव पार्वती का पूजन कर रही हैं।

Share:

Next Post

शहर में काम धंधा नहीं, Airport बनाकर क्या करेंगे

Thu Sep 9 , 2021
सिंधिया की घोषणा को शहर के लोगों ने शेखचिल्लीपना बताया-नेता करते रहते हैं ऐेसी ताली बजवाऊ घोषणाएँ उज्जैन। दो दिन पूर्व केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन में हवाई अड्डा बनाने की घोषणा कर डाली जिसकी जमकर हंसी उड़ रही है। लोगों ने कहा कि बिल्ली के भाग से छींका कब फूटेगा और अभी […]