खेल

डेब्यू पर 24 साल के बांग्लादेशी ओपनर का धमाका, भारत के खिलाफ किया बड़ा कमाल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बांग्लादेश के युवा ओपनर जाकिर हसन ने डेब्यू मैच में धमाका कर दिया है. चटगांव टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी टीम की तरफ से एक लाजवाब पारी खेल डाली. भारत से मिले 514 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को जाकिर ने नजमुल शांतो के साथ मिलकर दमदार साझेदारी निभाई. डेब्यू पर उन्होंने एक ऐसा कमाल किया जिसने उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया.

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पहली पारी में 404 रन बनाए. इसके बाद कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान को महज 150 रन पर ढेर कर दिया. दूसरी पारी में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शतक के दम पर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने 2 विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने पहले विकेट के लिए मजबूत साझेदारी कर गेंदबाजों को परेशान किया.


जाकिर ने डेब्यू टेस्ट में किया कमाल
भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे जाकिर के लिए पहली पारी कुछ खास नहीं कर पाए. 45 गेंद पर वो महज 20 रन बनाकर वापस लौटे. दूसरी पारी में जाकिर काफी अच्छे नजर आए और गेंदबाजों का डटकर सामना किया. पहले विकेट के लिए उन्होंने शांतो के साथ 124 रन जोड़े. 101 गेंद खेलने के बाद 7 चौके की मदद से उन्होंने 50 रन पूरे किए. इसके बाद करियर के पहले ही टेस्ट में शतक बनाकर दिग्गजों कि लिस्ट में जगह बनाई.

बांग्लादेश के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक
जाकिर बांग्लादेश की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले चौथ बैटर बने. इससे पहले तीन बैटर ने ही ऐसा कमाल करने में कामयाबी हासिल की थी. अमीनुल इस्लाम, मोहम्मद अशरफुल और अबु हसन ने यह कमाल बांग्लादेश के लिए किया था.

Share:

Next Post

घर में अगर है ये वास्तु दोष तो कभी नही होगा मां लक्ष्मी का आगमन, रहेगा आर्थिक दिक्कत

Sat Dec 17 , 2022
डेस्क: हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि घर का वास्तु आपके जीवन के सुख-समृद्धि से जुड़ा होता है. सही वास्तु आपको धन-दौलत के साथ सुख-शांति प्रदान करता है, वहीं गलत वास्तु आपके हसमुख जीवन में समस्याओं का अंबार खड़ा कर सकता है. यदि आपके घर में जाला लगा है तो यह एक बड़ा वास्तु […]