देश

Maharashtra में कोरोना के 251 नए मामले

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को 251 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (251 newly infected patients of corona) मिले हैं और कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। सूबे में कोरोना के कुल 2524 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 345 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 448 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 78645510 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7871202 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7720922 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143752 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.09 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौरः पुलिस ने आधी रात युवक को कपड़े उतारकर बर्बरतापूर्वक पीटा, तीन सस्पेंड

Mon Mar 14 , 2022
इंदौर। इंदौर (Indore) में शनिवार देर रात पुलिस ने बीच सड़क एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों (policemen) ने न केवल उसके सारे कपड़े उतार दिए, बल्कि घसीटकर उसे सड़क किनारे ले गए और फिर लात-घूंसों से बर्बरतापूर्वक पीटने लगे। घटना का वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो की पुष्टि […]