देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 26 नये मामले, तीन दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 26 नये मामले (26 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 40 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 940 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले यहां 13 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 21,990 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 26 पॉजिटिव और 21,964 निगेटिव पाए गए, जबकि 136 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। नये मामलों में सबसे ज्यादा इंदौर में 5, भोपाल-4, कटनी-3, जबलपुर, मंडला, रायसेन और सिवनी में 2-2 तथा गुना, नर्मदापुरम, झाबुआ, नरसिंहपुर, श्योपुर और उमरिया में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 39 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां तीन दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,734 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 86 लाख 84 हजार 002 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,40,940 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,077 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 40 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 143 से घटकर 129 रह गई।

इधर, प्रदेश में 23 मार्च को शाम छह बजे तक तीन लाख, 58 हजार, 443 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 48 लाख, 69 हजार, 106 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Maharashtra : कोरोना के 149 नए केस मिले, दो की मौत

Thu Mar 24 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को 149 कोरोना के नए संक्रमित (149 new corona infected) मिले हैं, जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत (death of two patients) हुई है। सूबे में वर्तमान में कोरोना के 1084 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें मुंबई में 277 एक्टिव कोरोना मरीज […]