इंदौर न्यूज़ (Indore News)

283 टैंकर दौड़ाए, फिर भी शहर प्यासा

  • – किराए के 100 टैंकर चल रहे थे 50 और बढ़ाए
  • – 1 मई के बाद सभी टैंकरों में जीपीएस होगा अनिवार्य

इंदौर (Indore)। शहर में पानी की किल्लत को दूर करने लिए नगर निगम (Municipal council) ने खुद के और किराए के 283 टैंकर पानी बांटने के लिए दौड़ाए हैं, लेकिन उसके बावजूद वार्डों में जलसंकट खत्म नहीं हो रहा है। कई टैंकरों में जीपीएस सिस्टम नहीं है और आने वाले दिनों में सभी टैंकरों में जीपीएस लगाने के कड़े निर्देश दिए हैं, ताकि टैंकरों की मानिटरिंग हो सके। हाईडें्रटों पर टैंकरों की लंबी कतारें लग रही हंै।


नगर निगम मार्च माह से शहर के जलसंकट वाले क्षेत्रों में पानी बांटने के लिए खुद के 86 टैंकर से पानी बंटवा रहा है। इसके बाद विधायक निधि से मिले 47 टैंकर भी पानी बांटने में लगाए जा चुके हैं। इन टैंकरों की मानिटरिंग झोनल कार्यालयों से नर्मदा प्रोजेक्ट के उपयंत्रियों द्वारा की जा रही है। इसके लिए विभिन्न उपयंत्रियों को लागबुक निगम की ओर से दी गई है। इस बुक में टैंकर कहां-कहां पानी बांटने गए और टैंकरों ने कितने फेरे लगाए, इसका रिकार्ड रहता है। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक मार्च अंत से किराए के टैंकर दौड़ाने की शुरुआत कर दी थी और शुरुआती दौर में 100 टैंकर लगाए गए थे। हाल ही में कई क्षेत्रों से ज्यादा शिकायतें आई हैं।

Share:

Next Post

Vivo ने लॉन्‍च किए अपने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

Sun Apr 23 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । Vivo ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip को लॉन्च किया है. दोनों ही फोन फिलहाल चीन में पेश किए गए हैं. ब्रांड के लेटेस्ट फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं […]