इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर : हत्या के मामले में फरार दुर्लभ कश्यप गैंग का तीन हजार का इनामी गिरफ्तार

इंदौर (Indore)। अनिल दीक्षित हत्याकांड (Anil Dixit murder case) में फरार चल रहे दुर्लभ कश्यप गैंग के तीन हजार के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह जेल से छूटने के बाद गवाहों को धमका रहा था, जिसके चलते दो थानों में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। यहां से भी उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे।

कुछ समय पहले हीरानगर थाना क्षेत्र में अनिल दीक्षित की रंजिश के चलते हत्या हुई थी। इस मामले में सौरभ उर्फ बिट्टू गौड निवासी कृष्णबाग भी प्रमुख आरोपी था। ये लोग जेल से छुटने के बाद लगातार गवाहों को धमका रहे थे। इसके चलते उनके खिलाफ एरोड्रम और मल्हारगंज थाने में केस दर्ज हुए थे। लेकिन वे नहीं मिल रहे थे इसके चलते उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। यहां की पुलिस को भी उसकी तलाश थी। कल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि वह शहर में देखा गया है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।


उसके खिलाफ हीरानगर में हुई हत्या के मामले में तीन हजार का ईनाम घोषित किया गया था। इसके चलते उसे हीरानगर पुलिस को सौप दिया गया है। ये सभी लोग उज्जैन की दुर्लभ कश्यब गैंग के सदस्य है। इस गैंग के कई फालोअर है। जिसमें इंदौर के सहित कई शहरों के बदमाश शामिल है। कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने गैंग के एक गुर्गे की सूचना पर वारदात करने राजस्थान से आए बदमाश को पकड़ा था।

Share:

Next Post

283 टैंकर दौड़ाए, फिर भी शहर प्यासा

Sun Apr 23 , 2023
– किराए के 100 टैंकर चल रहे थे 50 और बढ़ाए – 1 मई के बाद सभी टैंकरों में जीपीएस होगा अनिवार्य इंदौर (Indore)। शहर में पानी की किल्लत को दूर करने लिए नगर निगम (Municipal council) ने खुद के और किराए के 283 टैंकर पानी बांटने के लिए दौड़ाए हैं, लेकिन उसके बावजूद वार्डों […]