देश

बाडमेर में दो बेटियों की शादी से 3 दिन पहले घर में फटे 3 सिलेंडर, दहेज का सामान जला

बाड़मेर (Barmer)। राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में एक दर्दनाक घटना (traumatic event) हुई. जहां शादी (wedding house) वाले घर में पाठ बिठाई की रस्म हुई थी. 13 मई को दो बेटियों की बारात (marriage ceremony of two daughters) आनी थी. लेकिन शादी से तीन दिन पहले 3 गैस सिलेंटर फटने (3 gas cylinder burst) हाराकार मच गया। शादी वाले घर में रखा सारा सामना, कपड़े, बर्तन, गहने सब कुछ जलकर खाक (dowry items burnt to ashes) हो गया. परिवार के लोगों ने किसी तरह से बचकर अपनी जान बचाई. इस घटना में तीन महिलाएं घायल हुईं है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

यह घटना चौहटन थाना क्षेत्र के साईंयों का तला नेतराड गांव में हुई. बताया जा रहा है कि जेठाराम के घर 13 मई को दो बेटियां मली और मांगी की शादी थी. घर में शादी के कार्यक्रम शुरू हो गए थे और मेहमानों के आने का दौर भी शुरू हो चुका था। बुधवार दोपहर को महिलाएं गीत गा रही थी. घर के पीछे बने छपरे में मेहमानों के लिए चाय बन रही थी. इसी दौरान गैस रिसाव होने के कारण एक के बाद एक तीन सिलेंडर धमाकों के साथ फट गए। हालांकि, सिलेंडर के तेज धमाकों के कारण तीन महिलाएं अचेत हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।


बताया जा रहा है कि कच्चे झौंपों ने जल्द ही आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पास के कुंए से पानी निकाला और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. फिर ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि सोने, चांदी के गहने 4 लाख की नगदी, कपड़े समेत शादी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

बेटियों के दहेज का सामान जलकर हुआ खाक
इस मामले पर एएसआई नेनाराम ने बताया कि साइयों का तला गांव में शादी के घर में गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गई. जिसके बाद एक के बाद एक तीन सिलेंडर में विस्फोट हो गया. आगजनी के चलते 3 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हुए हैं. चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगजनी के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची. पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है।

Share:

Next Post

ऊफ ये गर्मी! फिर सितम ढाने लगा सूरज, दिल्ली समेत इन राज्यों में चलेगी हीटवेव

Thu May 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) में हुई बेमौसम बारिश (unseasonal rains) के बाद गर्मी का प्रकोप फिर (heat wave again) से शुरू हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में चिलचिलाती गर्मी (scorching hot) फिर से पड़ने लगी है. इसके अलावा आने वाले कुछ दिनो में देश के कई इलाकों में […]