बड़ी खबर

हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए देशभर में 300 नए वन स्टॉप सेंटर बनेंगे


नई दिल्ली । हिंसा से प्रभावित महिलाओं (Women Affected by Violence) की सहायता के लिए देशभर में (Across the Country) 300 नए वन स्टॉप सेंटर (300 New One Stop Centers) बनाए जाएंगे (Will be Set up) । महिला सुरक्षा पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के मुताबिक देश में फिलहाल 704 वन स्टॉप सेंटर काम कर रहे हैं।


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि महिलाओं का स्वास्थ्य और सशक्तिकरण सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों का अभिन्न अंग बन गया है। स्मृति ईरानी ने मंगलवार को मुंबई में पश्चिमी क्षेत्र के राज्यों और हितधारकों के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बहु-क्षेत्रीय ²ष्टिकोण के साथ चुनौतियों का समाधान करके महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्रीय सम्मेलन का फोकस तीन महत्वपूर्ण विषयों पर है। जैसे- मिशन पोषण 2.0 महिलाओं और बच्चों के पोषण से संबंधित है। इसी तरह से मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा से संबंधित है। मिशन वात्सल्य का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे के लिए एक खुशहाल और स्वस्थ बचपन हासिल करना है। महिला संबंधित योजना के लिए 1.71 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।

ईरानी ने केंद्रीय बजट 2022-23 का उल्लेख करते हुए बताया कि महिलाओं से संबंधित कार्यक्रमों के लिए आवंटन में 14 फीसदी की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा, केंद्रीय बजट 2022-23 ने हमारे देश में महिलाओं के लिए 1.71 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। हम पहली सरकार और देश हैं जिसने हमारे अंतर-सरकारी वित्तीय हस्तांतरण में लिंग घटक को एकीकृत किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि यह एक प्रशासनिक विरासत रही है कि राज्य वित्तीय वर्ष के अंत में योजनाओं को लागू करने में चुनौतियों की बात करते हुए केंद्र के पास आते हैं। इस मुद्दे को हल करने के लिए, केंद्र लगातार राज्यों और हितधारकों तक सहकारी संघवाद की भावना से संपर्क कर रहा है और इसलिए देश भर में क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार कहा है कि विकास तभी संभव होगा जब राज्य सहकारी संघवाद की सच्ची भावना से केंद्र के सहयोग से काम करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हिंसा से प्रभावित महिलाओं की सहायता के लिए 300 और वन स्टॉप सेंटर बनाए जाएंगे। महिला सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में 704 वन स्टॉप सेंटर काम कर रहे हैं और महिला हेल्पलाइन के सहयोग से, केंद्र और राज्य दोनों संयुक्त रूप से 70 लाख महिलाओं को सरकारों से समर्थन मिला है। जल्द ही 300 और वन स्टॉप सेंटर खोले जाएंगे।

वन-स्टॉप सेंटर (ओएससी) का उद्देश्य परिवार, समुदाय और कार्यस्थल पर निजी और सार्वजनिक स्थानों पर हिंसा से प्रभावित महिलाओं की सहायता करना है। मंत्री ने यह भी बताया कि निर्भया फंड के माध्यम से 2014-21 के बीच महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा के उद्देश्य से 9,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को लागू किया गया है।

एक अंतर्राष्ट्रीय विकास रिपोर्ट का हवाला देते हुए, ईरानी ने कहा कि भारत में महिलाओं द्वारा घरों के लिए पानी लाने के लिए केवल 15 करोड़ कार्य दिवस खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मिशन के तहत ‘हर घर नल और जल’ योजना ने देश के 9.33 करोड़ घरों में नल का पानी पहुंचाने में मदद की है।

Share:

Next Post

भारत में धूम मचानें आ गया Oppo का नया स्‍मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे खुश

Tue Apr 12 , 2022
नई दिल्ली. लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने 12 अप्रैल यानि आज अपनी नई Oppo F21 Pro Series भारत में लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को 11 अप्रैल को बांग्लादेश (Bangladesh) में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन सीरीज में आपको शानदार कैमरे और […]