देश व्‍यापार

देश में 15 अप्रैल तक 310.93 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन

नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) में चालू चीनी विपणन वर्ष 2023-24 (Current sugar marketing year 2023-24) में 15 अप्रैल तक मामूली गिरावट (slight decline) के साथ 310.93 लाख टन चीनी का उत्पादन (Sugar production 310.93 lakh tonnes) हुआ है। इससे पिछले चीनी विपणन वर्ष में इसी अवधि में 312.38 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।

चीनी मिलों के संगठन इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (इस्मा) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 15 अप्रैल तक चीनी का उत्पादन 310.93 लाख टन रहा है। इससे पिछले चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में इसी तारीख तक 312.38 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस्मा के मुताबिक इस तरह अबतक 1.45 लाख टन कम चीनी का उत्पादन हुआ है।


इस्मा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चालू चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में अबतक 101.45 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है, जबकि इससे पिछले चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में इसी अवधि तक 96.70 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। महाराष्ट्र में अबतक 109.20 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है, जबकि इससे पिछले चीनी विपणन वर्ष में इसी अवधि तक 105.90 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।

चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 15 अप्रैल तक चीनी मिलों के बंद होने की संख्या पिछले चीनी विपणन वर्ष की तुलना में बहुत अधिक रही है। पिछले चीनी विपणन वर्ष की 55 मिलों की तुलना में इस अवधि के दौरान 128 मिलों ने अपना परिचालन बंद कर दिया है। कुल मिलाकर देशभर में 448 मिलों ने अपना पेराई का कार्य पूरा कर लिया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि तक 401 मिलें बंद थीं। 15 अप्रैल तक चालू चीनी मिलों की संख्या 84 थी, जबकि पिछले साल इसी तारीख को 132 मिलें चल रही थीं। इस तरह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में चालू मिलों की संखया 48 कम है।

इस्मा ने चालू चीनी विपणन वर्ष 2023-24 के लिए शुद्ध चीनी उत्पादन के अनुमान को संशोधित कर 320 लाख टन किया है। सरकार ने भी चीनी उत्पादन का 315 लाख टन से 320 लाख टन होने का अनुमान लगाया है।

Share:

Next Post

IMF ने 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर 6.8 फीसदी किया

Wed Apr 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (Front of economy) पर अच्छी खबर है। मूडीज (After Moody’s) के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF) ने वर्ष 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate) के अनुमान (increased estimate) को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी (6.5 percent to 6.8 […]