बड़ी खबर व्‍यापार

IMF ने 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर 6.8 फीसदी किया

नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (Front of economy) पर अच्छी खबर है। मूडीज (After Moody’s) के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF) ने वर्ष 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate) के अनुमान (increased estimate) को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी (6.5 percent to 6.8 percent) कर दिया है। हालांकि, चीन की आर्थिक वृद्धि दर 4.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।


अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को जारी ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ के नवीनतम संस्करण में कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2024 में 6.8 फीसदी और वर्ष 2025 में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है। आईएमएफ का यह अनुमान जनवरी की रिपोर्ट में 2024 के लिए भारत की सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि 6.5 फीसदी रहने का अनुमान से बेहतर है।

आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस तरह भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ रही अर्थव्यवस्था बना हुआ है। हालांकि, इसी अवधि में चीन की वृद्धि दर 4.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2024 और वर्ष 2025 में भी पुरानी रफ्तार से जारी रहने का अनुमान है। वर्ष 2023 में अनुमानित वैश्विक वृद्धि दर 3.2 फीसदी रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने यह रिपोर्ट आईएमएफ और विश्व बैंक की सालाना बसंत बैठकों से पहले जारी की है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में रेटिंग एजेंसी मूडीज और एशियाई विकास बैंक ने वर्ष 2024 के लिए विकास दर के अनुमान को बढ़ाया है। वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 में सात फीसदी आर्थिक वृद्धि दर रहने का अनुमान जताया है।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनावः तीसरे चरण के लिए मप्र में तीसरे दिन 28 अभ्यर्थियों ने भरे 51 नामांकन

Wed Apr 17 , 2024
– अब तक कुल 50 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये 78 नाम निर्देशन-पत्र भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election-2024) के कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण (third phase) में मध्य प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों (Nine parliamentary constituencies of Madhya Pradesh) के लिये नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन मंगलवार को 28 अभ्यर्थियों ने 51 नाम निर्देशन-पत्र […]