इंदौर। जरूरतमंद मरीज और दुर्घटना में गंभीर घायलों की जान बचाने के लिए शहर सहित इंदौर जिले में 31 हजार 989 रक्तदान वीरों ने अपनी मर्जी से खून दिया। एमवाय हॉस्पिटल की मॉडल ब्लड बैंक के अनुसार ब्लड बैंक अब सिर्फ इंदौर जिले में ही नहीं, बल्कि बाहरी जिलों में भी ब्लड डोनेशन कैम्प लगा रही है। मॉडल ब्लड बैंक के अनुसार इंदौर शहर सहित जिले में जहां 31 हजार 988 रक्तदान वीरों ने ब्लड दिया, वहीं इंदौर जिले के बाहर जहां-जहां एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए वहां भी 3 हजार 177 रक्तदान वीरों ने अपना रक्तदान किया। इस तरह रक्तदान वीरों से एमवायएच ब्लड बैंक को 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक 35 हजार 165 यूनिट ब्लड मिला है, जो जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के काम आ रहा है।
इन महीनों में इतने रक्तदान वीरों ने रक्तदान किया
एमवाय हॉस्पिटल मॉडल ब्लड बैंक के रिकार्ड के अनुसार जनवरी माह में 3450, फरवरी में 2364, मार्च में 2804, अप्रैल में 2731, मई में 2960, जून में 2576, जुलाई में 2553, अगस्त में 3094, सितंबर में 3345, अक्टूबर में 2288, नवंबर में 3910 और दिसंबर में 3081 रक्तदान वीरो ं ने रक्तदान किया। इस तरह सालभर में कुल 35 हजार 165 रक्तदान वीरों ने रक्तदान किया। इनमें इंदौर शहर सहित जिले के 31 हजार 988 रक्तदान वीर शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved