देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 33 नये मामले, 27 दिन बाद एक मरीज की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33 नये मामले (33 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 18 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 276 हो गई है। वहीं, राज्य में 27 दिन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 32 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 5,806 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 33 पॉजिटिव और 5,773 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 263 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.5 रहा। नये मामलों में बैतूल, इंदौर और रायसेन में 5-5, राजगढ़ में 4, भोपाल और मुरैना में 3-3, नर्मदापुरम और जबलपुर में 2-2 तथा दतिया, गुना, हरदा और सीहोर में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 40 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। इधर, राज्य में आज कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में 27 दिन बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,736 हो गई। मृतक इंदौर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला थी, जो कि अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 92 लाख 52 हजार 917 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,42,276 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,31,251 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 18 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 275 से बढ़कर 289 हो गई है। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 24 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 24 मई को शाम छह बजे तक 35 हजार 982 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 86 लाख, 22 हजार 145 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र : 15 अगस्त 2020 तक गैर पंजीकृत साहूकारों से लिया कर्ज होगा माफ, गिरवी संपत्ति भी लौटानी होगी

Wed May 25 , 2022
– शिवराज मंत्रि-परिषद ने दी ग्रामीण ऋण विमुक्त विधेयक को भी मंजूरी भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक (council of ministers meeting) में ग्रामीण ऋण विमुक्त विधेयक (Rural Debt Release Bill) को भी मंजूरी दी गई। इस निर्णय के बाद […]