ब्‍लॉगर

करें जीवन सरिता में शिवधारा का प्रवाह

– डॉ. रीना रवि मालपानी

भोलेनाथ को सभी देवताओं ने महादेव की संज्ञा दी है। शिव का शृंगार, त्याग, ध्यान की उत्कृष्ट पराकाष्ठा देखिए कितने सरल, सुलभ स्वरूप है शंभूनाथ। शिव के विवाह की सरलता और सच्चाई सभी के लिए प्रेरणास्तोत्र है। प्रभु ने सबके समक्ष स्वयं को अपने असली रूप में प्रत्यक्ष किया है। जहां पूरी दुनिया दिखावे से खुश होती है और दिखावे को महत्व देती है, वहीं शिव सरलता और सादगी से सुशोभित होते है। इतने सरल हैं कि जो भील की अनायास पूजा को ही स्वीकार कर मनोवांछित फल देते हैं। शिव तो मात्र भाव से ही प्राप्त हो जाते हैं। प्राप्त को ही पर्याप्त समझने वाले शिव का गुणगान शब्दों से परे है।

दुनिया के विष को कंठ में धारण कर भक्ति और ध्यान मार्ग से तनिक भी विचलित नहीं होते। अपने रूप की कितनी उत्कृष्ट व्याख्या करते हैं और कहते है “सत्यम शिवम सुंदरम”। हर किसी की आराधना को सहर्ष स्वीकार करना फिर चाहे वह पापी हो, राक्षस हो या देवता हो। त्याग के सत्य को जीना और गृहस्थ होकर भी राम नाम में अनवरत रमण करना। उस जगतगुरु त्रिभुवनपति का साधारण सा लगने वाला मंत्र ॐ नमः शिवाय ही कितना ज्यादा प्रभावी है यह केवल भक्त ही अनुभव कर सकता है। ऐसी पूजा-अर्चना जो किसी के लिए भी सुलभ हो यह बात तो शंभूनाथ ही समझ सकते हैं।

कपूर की तरह सुंदर गौरवर्ण वाले प्रभु शव की भस्म से खुद को सजाते है। कंचन के मुकुट के स्थान पर जटाओं से सुशोभित होते हैं। यही भक्त वत्सल भगवान भगीरथी को जटाओं में स्थान देकर भक्तों की मनोकामना पूरी करते है। भीतर और बाहर विष को स्थान देकर भी कितना शांत रहा जा सकता है यह शिव सिखाते हैं। मान-अपमान, यश-अपयश, मोहमाया, काम-क्रोध रूपी विष को छोडकर सिर्फ राम नाम रूपी अमृत का पान करते हैं। प्रभु होकर भी विरह की वेदना सहते हैं। पार्वती को भी भक्ति मार्ग से ही मिलते हैं। संसार में रहना और संसार से विरक्त रहना जीवन रूपी क्षीरसागर में केवल विष का पान करना यह शिव का असाधारण गुण है।

संहारक रूप में जाने जाना, पर सिर्फ हर समय सहयोगी रूप में प्रत्यक्ष होना यह शिव की विशेषता है। कितने सरल है जिनकी पूजा का कोई मुहूर्त नहीं, कोई विशेष पूजन-अर्चन विधि नहीं, कोई आडंबर नहीं। हर जगह मंदिर उपलब्ध हैं। कहीं-कहीं सरोवर किनारे, कहीं नदी किनारे तो कहीं श्मशान के किनारे। उस अजन्मे, अविनाशी, निराले रूप के धारक शिव की महिमा अपरमपार है। वह ज्योतिस्वरूप और लिंगस्वरूप में सदैव भक्तों के आसपास रहते हैं। वह शिव ही हैं जो सदैव कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। मृत्यु भस्म से शोभित होकर सत्य को सदैव याद दिलाते हैं। ऐसे भोलेनाथ की आराधना जीवन में प्रकाशपुंज सी ज्योति का प्रसार करती है। यदि जीवन सरिता में इन सरल-सुलभ शिव की भक्ति का प्रवाह होता रहेगा तो यह जीवन स्वतः ही सार्थक हो जाएगा।

(लेखिका, स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 33 नये मामले, 27 दिन बाद एक मरीज की मौत

Wed May 25 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33 नये मामले (33 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 18 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 276 हो गई है। वहीं, राज्य में 27 […]