इंदौर न्यूज़ (Indore News)

350 ने बूस्टर डोज लेकर नए साल का आगाज किया

  • कोविशील्ड का इंतजार,मांग बढ़ी खाली हाथ लौट रहे लोग

इन्दौर। कोरोना संक्रमण के फिर से जोर पकडऩे और भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद आम जनता भी सतर्क हो गई है। नए साल की शुरुआत करने से पहले 350 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया। 31 दिसंबर एक तरफ जहां शहर नए साल का आगाज करने, धूम मचाने की तैयारियां कर रहा था, वहीं इंदौरियों ने बूस्टर डोज लेकर सुरक्षा के साथ न्यू ईयर की शुरुआत की। लगभग 350 लोगों ने वैक्सीन ली। जनवरी में एक बार फिर कोविड-19 जोर पकडऩे की चेतावनी के बाद पहले की तुलना में अधिक संख्या में सेंटर पर लोग पहुंचने लगे हैं। चीन सहित अन्य देशों में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ने हाहाकार मचा रखा है।

तेजी से फैल रहे इस संक्रमण की वजह से देश में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संक्रमण से बचाव को लेकर देशभर में मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट होने से आम जनता भी संक्रमण के प्रति जागरूक होते दिखाई देने लगी है, जिससे वैक्सीन सेंटरों पर लोगों की संख्या बढऩे लगी है। इसमें बूस्टर डोज लेने वाली संख्या सबसे अधिक 328 थी, वहीं पहला डोज लेने वाले मात्र छह लोग और दूसरा डोज लेने वाले 18 लोग थे।


वैक्सीन आते ही सेंटर बढ़ेंगे
जिले में कोरोना 19 से बचाव के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन के डोज लोगों को लगे हैं, लेकिन इस समय स्वास्थ्य विभाग के पास कोविशील्ड के डोज नहीं हैं। केवल कोवैक्सीन के बूस्टर डोज ही लगाए जा रहे हैं। हालांकि सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या का कहना है कि उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की मांग शासन को भेज दी है। उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन मिल जाएगी। वैक्सीन मिलते ही विभाग सेंटरों की संख्या भी बढ़ा देगा, ताकि डोज मिलते ही सभी को जल्दी डोज मिल सके। अभी 20 सेंटर ही संचालित किए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

डकैती की नही, कोशिश ही करने वाले युवकों को 4 साल की सजा

Sun Jan 1 , 2023
इन्दौर। डकैती की तैयारी करते पकड़ाये दो युवकों को कोर्ट ने चार साल की कठोर सजा सुनाते हुए जेल भेजा है। मामले में दो मुलजिम अभी फरार हैं, जबकि एक मर चुका है। मुजरिमों के नाम है- अजय पिता राजकुमार (44) निवासी कुलकर्णी का भट्टा व अश्विन पिता समाधान मराठा (34) निवासी पंचशीलनगर, एरोड्रम। पुलिसिया […]