इंदौर न्यूज़ (Indore News)

369 मरीज अस्पताल में भर्ती, बाकी सबका घरों में इलाज, सैम्पल की संख्या भी बढ़ी


इन्दौर। आखिर वही हुआ, जिसको लेकर आशंका व्यक्त की जा रही थी। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में कल 492 मरीजों का और इजाफा हो गया और इनमें से 369 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बाकी का इलाज घर में ही किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पल कलेक्टिंग में भी कई टीमें लगा दी हैं और वे लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर संदिग्धों के सैम्पल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज रही हैं। परसों 1328 आरटीपीसीआर और 2363 रैपिड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी कल रिपोर्ट आई और इनमें से 10.50 प्रतिशत, यानी 492 मरीज पॉजिटिव निकले। आज सुबह जांच में यह आंकड़ा 501 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है और कल फिर 3160 रैपिड एंटीजन टेस्ट के सैम्पल के साथ-साथ 1699 आरटीपीसीआर सैम्पल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आज आएगी। कल तक अस्पतालों में 2 हजार 324 मरीज भर्ती थे, लेकिन आज सुबह उनका आंकड़ा 2 हजार 693 पर पहुंच गया। यानी नए 369 मरीज अस्पतालों में भर्ती करना पड़े। दूसरी ओर अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढऩे से बेड की कमी नजर आने लगी है और आने वाले दिनों में अस्पतालों में सितम्बर की तरह बेड नहीं मिलेंगे। प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि अत्यावश्यक होने पर ही घर से निकलें और फालतू के कामों को टाल दें, ताकि बाजारों में भीड़ न बढ़े। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का ध्यान जरूर रखें एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।

Share:

Next Post

आर्थिक गतिविधियां नहीं होंगी बंद, छोटे कंटेनमेंट झोन बनेंगे

Sat Nov 21 , 2020
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन ने भिजवाए दिशा-निर्देश इंदौर कलेक्टर से भी की मुख्यमंत्री ने चर्चा इंदौर। चुनाव और त्यौहार के बाद इंदौर सहित 5 जिलों में कोरोना संक्रमण तेज से बढ़ा, जिसके चलते रात्रि कफ्र्यू सहित अन्य प्रतिबंधात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से […]