आचंलिक

जिला स्तरीय जनसुनवाई में आये 37 आवेदन, कलेक्टर ने आवेदकों से चर्चा कर किया समस्याओं का निराकरण

गुना। कलेक्टर द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान उन्होंने आवेदकों से व्यक्तिश: चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी एवं उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।


आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान तहसील बमोरी गोविंद बाल्मिक द्वारा प्रधानमंत्री आवास कुटी दिलाये जाने का आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। इसी प्रकार बांसखेडी निवासी रामकलबाई पत्नि स्व. श्री रामसिंह कुशवाह द्वारा पेंशन संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिनके समुचित निराकरण के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए। आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित 14, राजस्व विभाग से संबंधित 06, पीएमएवाय से संबंधित 04, जनपद पंचायत गुना एवं शिक्षा विभाग से संबंधित 03-03, समय-सीमा, जिला पंचायत गुना, पीजी कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका गुना तथा सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित 01-01 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। आज जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह तोमर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विवेक रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर आर.बी. सिण्डोस्कर, सहायक संचालक पिछड़़ा वर्ग एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री बी.के. माथुर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

भारी बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी

Wed Aug 17 , 2022
बासौदा-विदिशा कुरवाई भोपाल सहित कई मार्ग से संपर्क टूटा सिरोंज। जिले की सिरोंज तहसील में सोमवार दरमियानी रात भारी बारिश हुई। रातभर हुई इस भारी बारिश के बाद सुबह पूरे शहर का नजारा बदल गया। कई जगह रास्ते बंद हो गए, इसके अलावा कैथन नदी उफान पर आने से पंचकुइयां से अलीगंज जाने वाला रास्ता […]