आचंलिक

सड़क मार्ग जलमग्न राहगीरों को होती है परेशानी

गाडरवारा। स्थानीय पलोगंज सड़क मार्ग पर जरा सा पानी गिरते ही सड़क जलमग्न हो जाती है। नर्सिंग होम के सामने सड़क मार्ग पर बरसात का पानी भर जाता है। जो नगरपालिका की कलई खोल देता है। सड़क मार्ग पर पानी भरे रहने से पैदल राहगीरों सहित वाहन चालकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पानी के बीच से वहां निकलते वक्त कई बार पैदल राहगीरों के ऊपर पानी उचट जाता है और उनके वस्त्र खराब हो जाते हैं। वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। इस सड़क मार्ग पर यह समस्या कई वर्षों पुरानी है बारिश के मौसम मे यहां पर पानी भर जाता है समुचित पानी निकासी का न होना एवं सड़क मार्ग का नीचा होना इसका मुख्य कारण है। बरसात का पानी भरा रहने से सड़क के परखच्चे उड़ जाते हैं। प्रतिवर्ष इस सड़क मार्ग पर बरसात के बाद नपा द्वारा मरम्मत कार्य जरूर कराया जाता है। लेकिन इसका स्थाई हल आज तक नहीं किया गया। नगर पालिका परिषद को चाहिए कि वारिस के मौसम में इस मार्ग पर जो पानी भरता है उसका स्थाई हल किया जाए। जिससे कि इस समस्या का पूर्ण रूप से समाधान हो सके।


Share:

Next Post

अराजक तत्वों ने पोलिंग बूथ पर किया हमला

Sun Jul 3 , 2022
मौके पर पहुंचे पुलिस बनाई शांति व्यवस्था प्रशासन की सजगता के चलते बड़ी अप्रिय घटना टली रीवा। जहां त्रिस्तरीय चुनाव के पहले चरण में शांतिपूर्वक ढंग से जिला प्रशासन व पुलिस ने कड़ी मेहनत करके संपन्न कराया, वहीं त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण में कुछ जगह शांति व्यवस्था पूर्वक चुनाव हुआ संपन्न हुआ। वहीं कहीं […]