उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

अलीगढ़ में मीट फैक्ट्री के 37 कर्मचारी गिरफ्तार, पशुओं से क्रूरता का लगा आरोप


अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) शहर की एक प्रमुख मीट निर्यात इकाई के 37 कर्मचारियों को पशु क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने यहां जारी एक बयान में बताया कि यहां जवां थाना क्षेत्र में स्थित मांस निर्यात फैक्ट्री ‘हिंद एग्रो इंडस्ट्रीज प्लांट’ की औचक जांच के बाद शनिवार शाम गिरफ्तारियां की गईं और इकाई के 37 कर्मचारियों पर पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.


उसने बताया कि दिल्ली में रहने वाले इकाई के मालिक और उसके दो शीर्ष अधिकारी, जो छापेमारी के समय मौके पर मौजूद नहीं थे, उनके खिलाफ भी पुलिस ने 420 (जालसाजी) और 120 बी (साजिश) समेत भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों की टीम ने पशुओं को अवैध रूप से काटने में इस्तेमाल होने वाले आठ चाकू जब्त किए हैं. उसने बताया कि पशुओं के बड़ी मात्रा में मांस को कथित तौर पर अस्वच्छ परिस्थितियों में फर्श पर बिखरा पाया गया और उसके नमूने परीक्षण के लिए लखनऊ की सरकारी प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. मामले में विस्तृत जांच की जा रही है.

Share:

Next Post

नए अवतार में आया Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

Sun May 22 , 2022
नई दिल्ली: सैमसंग अपने पॉपुलर मिड रेंज स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी (Samsung Galaxy M53 5G) और सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी (Samsung Galaxy M33 5G) स्मार्टफोन को नए रंग में लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन को नए ब्राउन कलर में पेश किया गया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इन फोन की बिक्री की जा रही […]