उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन में मिले कोरोना के 39 नये मामले

उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रशासन की सख्ती के बावजूद कोरोना के नये मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में जिले में कोरोना के 39 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4070 हो गई है। 
उज्जैन सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 1061 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 39 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नये मरीजों में 26 उज्जैन शहर, नागदा कस्बे के 12 और घटिया तहसील का एक व्यक्ति शामिल है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 4070 हो गई है। हालांकि, जिले में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच रहे हैं। जिले में अब तक 3755 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीज 217 है, जिनका उपचार चल रहा है। वहीं, जिले में अब तक कोरोना से 98 लोगों की मौत हो चुकी है।
Share:

Next Post

भोपाल में 10 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, रविवार को रही सीजन की सबसे सर्द रात

Mon Nov 23 , 2020
भोपाल।  मध्य प्रदेश में ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास होने लगा है। हवा का रुख उत्तरी होने के चलते राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो दिनों तक ठंड अपने तीखे तेवर दिखा सकती है। प्रदेश में रात का सबसे कम तापमान नौगांव में 7 डिग्री […]