इंदौर न्यूज़ (Indore News)

39 पॉजिटिव तो सिर्फ नंदा नगर, विजय नगर और सुखलिया से ही मिले

  • 24 घंटे में 454 कोरोना मरीज और बढ़े
  • नए क्षेत्रों के 3 भी शामिल

इंदौर। 24 घंटे में हालांकि 500 तक पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। इसमें थोड़ी सी गिरावट कल आई, जब रात को जारी बुलेटिन में नए 454 कोरोना मरीज बताए गए। 3105 सैंपलों की जांच में 2630 नेगेटिव मरीज मिले हैं। नए क्षेत्रों की संख्या लगातार घट रही है और तीन क्षेत्रों में इतने ही मरीज मिले, लेकिन पुराने अधिक संक्रमित इलाके नंदानगर, विजय नगर और सुखलिया में ही 39 और पॉजिटिव मरीज मिल गए हैं।

अक्टूबर के शुरुआती चार दिनों में भी रोजाना अधिक संख्या में ही कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जिसके चलते कुछ मरीजों का आंकड़ा 26382 तक पहुंच गया और मरने वालों की संख्या 597 हो गई है। वहीं 21 हजार 346 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, तो 4439 का इलाज होम आइसोलेशन और अस्पतालों में चल रहा है। क्षेत्रवार जारी सूची के मुताबिक तीन ही नए क्षेत्रों में 1-1 मरीज मिले हैं, जिनमें कांकरिया गांव, फखरी कालोनी के अलावा पूर्वी हॉस्पिटल भी शामिल है, तो कोरोना के गढ़ों में शामिल नंदानगर में एक साथ 16 पॉजिटिव 24 घंटे में मिल गए हैं। यही स्थिति विजय नगर क्षेत्र की है, जहां 13 और मरीज मिले, तो कोरोना के सबसे बड़े गढ़ सुखलिया में 10 मरीज और सामने आए हैं। यानी इन तीनों क्षेत्रों में ही 24 घंटे के दौरान 39 पॉजिटिव और बढ़ गए, जबकि योजना क्र. 51, शीतल नगर और माल रोड महू में 8-8 मरीज, तो सुदामानगर, शिवशक्ति नगर, ग्रीन व्हीव में 7-7, द्वारकापुरी, भागीरथपुरा, योजना 78 में 6-6 मरीजों की जानकारी सामने आई है। मूसाखेड़ी, योजना 71, छत्रीबाग, गोकुल रेसीडेंसी, नरीमन पाइंट, वंदना नगर, सूर्यदेव नगर में 5-5, तो खजराना, गुमाश्ता नगर, बंगाली चौराहा, ईमली बाजार, योजना 54, विष्णुपरी में 4-4 मरीज मिले हैं, तो राजमहल कालोनी, बृजेश्वरी, बालाजी स्काय, एयरपोर्ट रोड, लोकमान्य नगर, सिलीकॉन सिटी, बजरंग नगर, ओल्ड पलासिया, खंडवा रोड, आनंद विहार में 3-3, तो आजाद नगर, खंडवा रोड, हुकुमचंद कालोनी, योजना 140, कालोनी नगर, महावीर कालोनी, साकेत, वसंत विहार, नंदबाग, शालीमार टाउनशिप, चोईथराम अस्पताल, दत्त नगर, प्रीति नगर, श्रीजी वाटिका में 2-2, तो अन्य क्षेत्रों में 1-1 मरीज और मिल गए हैं।

Share:

Next Post

10 अक्टूबर तक वीडियो कान्फ्रेंस से ही होगी अदालतों में सुनवाई

Mon Oct 5 , 2020
इंदौर। जिला कोर्ट में भी एक पॉजिटिव मरीज की जानकारी सामने आई। वहीं पहले भी हाईकोर्ट व जिला कोर्ट के कर्मचारी-अभिभाषक चपेट में आए। वकीलों द्वारा हालांकि लगातार नियमित सुनवाई की मांग की जा रही है, लेकिन फिलहाल हाईकोर्ट और जिला अदालतों में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ही 10 अक्टूबर तक सुनवाई होगी। हालांकि […]