इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर से अप्रैल में घट गए 39 हजार हवाई यात्री

  • 160 उड़ानें भी घटीं, स्कूल शुरू होने से घटे यात्री,
  • इस माह से छुट्टियां शुरू होने से फिर यात्री संख्या बढऩे की उम्मीद

इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इंदौर की एविएशन इंडस्ट्री के लिए अप्रैल का महीना अच्छा साबित नहीं हुआ। अप्रैल माह में इंदौर से हवाई यात्रियों की संख्या में 39 हजार से ज्यादा की कमी आई है। वहीं 160 उड़ानें भी कम हो गई हैं। इसके कारण एक बार फिर हवाई यात्रियों की संख्या 3 लाख से कम हो गई है।

[reopost]

हवाई यात्रियों और उड़ानों की संख्या में हुई इस कमी का खुलासा एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 के बीच इंदौर से कुल 2,482 उड़ानों का संचालन हुआ। इन उड़ानों से कुल 2 लाख 95 हजार 665 यात्रियों ने सफर किया। जबकि मार्च में इंदौर से 2,642 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिनसे 3 लाख 34 हजार 785 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह मार्च की तुलना में यात्रियों की संख्या 39,120 कम हुई है, वहीं 160 उड़ानें भी घटी हैं।

गर्मी बढऩे और स्कूल शुरू होने से घटे यात्री
ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि मार्च के दौरान परीक्षाएं खत्म हो जाने से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी। वहीं 1 अप्रैल से दोबारा स्कूल खुल जाने से पर्यटक घटे हैं। पर्यटकों के घटने का एक कारण गर्मी का बढऩा भी है। हालांकि 1 मई से दोबारा स्कूलों की छुट्टियां शुरू हो जाने से उम्मीद है कि मई में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

11 प्रतिशत से ज्यादा यात्री और 6 प्रतिशत उड़ानें घटीं
एविएशन एक्सपट्र्स की मानें तो इस साल जनवरी से मार्च तक हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। यात्रियों की संख्या लगातार 3 लाख के ऊपर बनी हुई थी, लेकिन अप्रैल माह में उड़ानों और यात्रियों के घटने से यह संख्या 3 लाख के नीचे आई है। मार्च की तुलना में अप्रैल में 11.7 प्रतिशत यात्री और 6 प्रतिशत उड़ानें कम हुई हैं।

30 में से 8 दिन यात्री संख्या 10 हजार से कम
रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में जहां अकसर यात्री संख्या 11 हजार के पार जा रही थी, वहीं अप्रैल में 8 दिन ऐसे रहे, जब यात्री संख्या 10 हजार से भी कम थी। पूरे माह में सिर्फ दो दिन 7 और 21 अप्रैल को यात्री संख्या 11 हजार के पार पहुंची। ज्यादातर समय उड़ानों की संख्या भी 80 के आसपास ही बनी रही।

एक नजर पिछले छह महीनों में यात्रियों और उड़ानों पर
नवंबर-23 2,93,797 2,534
दिसंबर-23 3,35,710 2,617
जनवरी-24 3,20,079 2,520
फरवरी-24 3,13,541 2,568
मार्च-24 3,34,785 2,642
अप्रैल-24 2,95,665 2,482
(जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक)

Share:

Next Post

लगातार तीसरे हफ्ते शुक्रवार को चलेगी इंदौर-हावड़ा स्पेशल

Thu May 2 , 2024
रेलवे ने आज से शुरू की बुकिंग, शिप्रा पर दबाव होगा कम इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने लगातार तीसरे हफ्ते (week) शुक्रवार (Friday) को इंदौर से हावड़ा (Indore-Howrah) के बीच वीकली समर स्पेशल (special) ट्रेन (train) चलाने का ऐलान कर दिया है। बुधवार को ट्रेन का नोटिफिकेशन जारी हो गया और गुरुवार सुबह से […]