विदेश

भारत के वो 4 बाजार जो नकली माल बेचने वाली लिस्ट में शामिल किये गए


वाशिंगटन: अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (USTR) के कार्यालय से बाज़ारो की एक लिस्ट जारी की गयी है जहाँ नकली और पाइरेटेड सामान मिलते है इस लिस्ट में हमारे देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक Snapdeal के साथ साथ भारत के चार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को शामिल किया गया है. 4 में से दो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तो सिर्फ दिल्ली में ही हैं. USTR ने नकली और पाइरेटेड सामानों के लिए कुख्यात बाजारों की 2020 की समीक्षा के बाद यह लिस्ट जारी की है.



इसमें शामिल चार भारतीय बाजारों में मुंबई का हीरा पन्ना, कोलकाता का किडरपोर और दिल्ली में पालिका बाजार और टैंक रोड शामिल है. पिछले साल की सूची में आइजोल का मिलेनियम सेंटर शामिल था, जिसकी जगह इस साल पालिका बाज़ार ने ले ली है.

रॉबर्ड लाइटहाजर (अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि ) ने कहा, “बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन करने वालों की जवाबदेही तय करना और भौतिक तथा ऑनलाइन बाजारों में अमेरिका के नवोन्मेषकों और सृजनकारों के लिए निष्पक्ष और उचित अवसर सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है.”

प्रतिनिधि ने ये भी कहा, “नकली और पायरेटेड सामानों के आयात का आज के दौर में सबसे बड़ा जोखिम है. यह अमेरिकी निर्माताओं और अमेरिकी उपभोक्ताओं दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है. इस जोखिम की वजह विदेशी नकली बाजार और डार्क वेबसाइट्स नहीं बल्कि ई-कॉमर्स कंपनियों की अपर्याप्त नीतियां और कार्रवाई है, जो अमेरिकी ग्राहकों को नकली उत्पाद बेचते हैं.”

Share:

Next Post

Nusrat Jahan का आया विवादित बयान, भाजपा को बताया कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक

Fri Jan 15 , 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद नूसरत जहां (Nusrat Jahan) ने भाजपा को लेकर विवादित बयान दिया है। नूसरत जहां ने एक रैली में कहा कि भाजपा वायरस से भी खतरनाक है। कोरोना वायरस से भी ज्यादा। […]