विदेश

अफ्रीकी देश Niger में तख्तापलट, सेना का दावा- सरकार को उखाड़ फेंका, राष्ट्रपति को किया कैद

नियामी (Niamey)। अफ्रीकी देश (African countries) नाइजर (Niger) में सेना का दावा (soldiers claim) है कि उन्होंने तख्तापलट (coup) कर दिया है। नाइजन सेना (Nigerian Army) ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम (President Mohammad Bazoum) की सरकार को उखाड़ फेंका (overthrew the government) है। उन्होंने राष्ट्रपति बजौम को कैद कर लिया है। यूएन-अमेरिका के हस्तक्षेप पर सैनिकों ने आपत्ति जताते हुए उन्हें धमकी दी है।

टीवी पर लाइव आकर किया एलान
विदेशी मीडिया के अनुसार, नाइजर के राष्ट्रीय चैनल पर सैनिकों ने एलान किया है। कर्नल अमादौ अब्द्रमाने अपने साथी सैनिकों और अधिकारियों के साथ टीवी पर आए। उन्होंने टीवी पर बजौम की सरकार को पलट देने का एलान किया। विदेशी रिपोर्ट के अनुसार, कर्नल ने टीवी पर लाइव आकर कहा कि देश की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था और खराब शासन के कारण हम राष्ट्रपति शासन को खत्म कर रहे हैं। नाइजर के बॉर्डर सील हैं। अब न तो कोई देश से बाहर जा सकता है और न ही बाहर से देश में प्रवेश कर सकता है। पूरे देश में कर्फ्यू है। सरकारी अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।


अमेरिका ने की मदद की पेशकश
तख्तापलट की जानकारी मिलते ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने कहा कि वे नाइजर के राष्ट्रपति की हर संभव मदद करेंगे। यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary-General Antonio Guterres) का भी कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति से बात की है। उन्हें संयुक्त राष्ट्र की ओर से पूरा समर्थन देने की बात कही है। हालांकि नाइजर सैनिकों ने इसपर आपत्ति जताई है। विदेशी हस्तक्षेप को लेकर नाइजर सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

राष्ट्रपति को रिहा करने का अमेरिका का आह्वान
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने नाइजर की सत्ता पर कब्जा करने के लिए सेना की निंदा की है। मिलर ने कहा कि अमेरिका नाइजर को लेकर चिंतित है। राष्ट्रपति बजौम लोकतांत्रिक रूप से चुने गए थे, जिस वजह से हम उनका समर्थन करते हैं। वहीं, शक्ति के आधार पर संवैधानिक व्यवस्था पर हमला करने की हम निंदा करते हैं। हम राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की तत्काल रिहाई का आह्वान करते हैं। नाइजर की स्थिति पर हमारी करीब से नजर है। नियामी में स्थित अमेरिकी दूतावास के साथ हम लगातार संपर्क में हैं।

Share:

Next Post

सगाई के बाद बदल गई है राघव चड्ढा की जिंदगी, जानिए उन्‍होंने शादी को लेकर क्‍या कहा

Thu Jul 27 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । हाल ही में, दोनों को अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण (Gold) मंदिर में भी देखा गया था, जहां उन्होंने गुरुद्वारे (Gurudwara) में आशीर्वाद लिया और सेवा भी दी। अब हाल ही में, राघव (Raghav) चड्ढा ने बताया कि परिणीति (Parineeti) से शादी करने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल […]